कमिश्नर ने संस्थान के इंजीनियरिंग डिग्री डिवीजन परिसर में नवनिर्मित विश्वेश्वरैया भवन, रामानुजम भवन एवं विश्वकर्मा भवन का किया लोकार्पण

PRAYAGRAJ: दिवाली के मौके पर आईईआरटी को कई सौगातें मिलीं। शनिवार को कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल ने इंजीनियरिंग डिग्री डिवीजन परिसर में नवनिर्मित विश्वेश्वरैया भवन, रामानुजम भवन एवं विश्वकर्मा भवन का लोकार्पण किया। प्रशासनिक भवन की मरम्मत लोक निर्माण विभाग से कराने हेतु निदेशक को आदेश दिए। साथ ही छात्र-छात्राओं की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त टॉयलेट का निर्माण लोक निर्माण विभाग से कराने का भी निर्देश दिया गया। संस्थान के निदेशक डॉ। विमल मिश्रा, अपर आयुक्त अवधेश सिंह, वित्त नियंत्रक आरएन मिश्रा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एके द्विवेदी सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

क्या हैं सुविधाएं

रामानुजम एवं विश्वेश्वरैया भवनों के प्रत्येक में भूतल तथा 2 मंजिला निर्माण किया गया है।

प्रत्येक मंजिल में 03 व्याख्यान कक्ष/प्रयोगशाला व 03 शिक्षिक केविन का निर्माण किया गया है।

कुल 18 व्याख्यान कक्ष/प्रयोगशाला कक्ष व 18 शिक्षक केबिन का निर्माण हुआ है।

विश्वकर्मा भवन में 05 कार्यशाला कक्ष का निर्माण किया गया है।

निर्माण से छात्रों और टीचर्स दोनों को फायदा होगा। सभी का निरीक्षण किया और जो भी कमियां हैं दूर करने को कहा गया है। छात्रों के पठन पाठन की जरूरतों को पूरा कराया जा रहा है। व्याख्यान कक्षों में तत्काल फर्नीचर लगाने को कहा गया है।

डॉ। आशीष गोयल,

कमिश्नर प्रयागराज