क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: पेड़-पौधे हैं तो धरती पर जीवन है. इसकी वजह से हमें पानी भी नसीब होता है. अगर पेड़-पौधे न होंगे तो धरती पर मानव जीवन की कल्पना बेकार है. क्योंकि ये पौधे ही हैं जो हमारे जीवन को चला रहे हैं. इतना ही नहीं, ये पेड़-पौधे ही है जो हवा में पॉल्यूशन को हराने का भी काम करते हैं. इसलिए हमें जागरूक होना होगा और अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अप्रैल कूल अभियान के तहत सिटी में लोगों ने पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाने का संदेश दिया. वहीं लोगों से पौधे लगाने की अपील भी की, ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके. इसके अलावा पौधों को बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करने का संकल्प लिया.

वर्जन

हमें धरती को अधिक से अधिक हरा-भरा बनाना होगा. इसलिए पेड़ बचाने के साथ नए पौधे भी लगाने होंगे. यदि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण देना चाहते हैं तो हमें तेजी से हो रही पेड़ों की कटाई पर रोक लगाना होगा. वहीं अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे. हर इंसान को अपनी लाइफ में दो विशालकाय पेड़ लगाने चाहिए, जो उसके चले जाने के बाद भी पर्यावरण को बैलेंस करने में सपोर्ट करें.

पल्लवी सिंह