CHAIBASA : 32वें आलइंडिया डीके बनर्जी मेमोरियल नाकआउट फुटबॉल प्रतियोगिता 2015 का आयोजन सेरसा डीपीएस की ओर से किया जाएगा। इसकी शुरुआत 22 मार्च को डांगोवापोसी रेलवे मैदान में होगी। प्रतियोगिता का फाइनल 29 मार्च को खेला जाएगा। इसमें झारखंड, ओडि़शा, बंगाल, छत्तीसगढ़ की रेलवे टीम भाग लेगी।

-------------

रवींद्र भवन में लगा विशेष ऋण शिविर

CHAIBASA : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय रवींद्र भवन में विशेष ऋण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, अग्रणी जिला प्रबंधक, शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक चक्रधरपुर, मनोहरपुर, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की उपस्थिति में महाप्रबंधक एवं जिला अग्रणी प्रबंधक द्वारा लाभुकों को ऋण वितरण किया गया।

--------------

95 लोगों के हेल्थ की हुई जांच

CHAIBASA : डांगोवापोसी रेलवे चिकित्सा केन्द्र में शुक्रवार को मल्टी परपज हेल्थ ड्राइव कैंप का आयोजन किया गया। इसमें चक्रधरपुर-टाटा और डीपीएस के डॉक्टर्स की टीम ने रोगियों के हेल्थ की जांच की। शिविर में 9भ् लोगों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज आदि की जांच कर मुफ्त दवाएं दी गईं। हेल्थ कैंप में सीएमएस चक्रधरपुर के डॉ। आरके पाणी, डॉ। एस सोरेन, सीनियर डीएमओ डॉ। के मूर्मू, डॉ। राजू मोहंती, डॉ। श्याम सोरेन, गोपाल दास आदि मौजूद थे।

-----------

अब पंचायत सेवकों को मिलेग वेतन

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के क्फ् पंचायत सेवकों को आवंटन मिला। इन्हें पिछले आठ महीने से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था। जिससे प्रखंड के सभी पंचायत सेवकों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा था। सरकार ने पंचायत सेवकों को वेतन भुगतान के लिए कुल ख्ख् लाख म्8 हजार म्ख्ब् रुपए आवंटित किए। पंचायत सेवकों ने कहा कि आवंटन मिलने से काफी राहत मिलेगी।