-मॉकड्रिल में आरपीएफ, एनडीआरएफ, ट्रैफिक पुलिस समेत कई डिपार्टमेंट हुए शामिल

-बीएचयू तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल

varanasi@inext.co.in

VARANASI

डीएलडब्ल्यू सिनेमा क्लब भूकंप की चपेट में आ गया. क्लब की बिल्डिंग गिरने से कई लोग दबे होने की सूचना गुरुवार सुबह आरपीएफ कंट्रोल रूम को दी गई. जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया. आनन-फानन में राहत व बचाव के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर, पीएसी, पुलिस, होमगार्ड, डॉग स्क्वायड, ट्रैफिक पुलिस, स्वास्थ्य समेत अन्य सबंधित विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. घायलों को डीएलडब्ल्यू स्थित हॉस्पिटल में एडमिट कराया. गंभीर रूप से घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. आपदा को देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने एम्बुलेंस के लिए डीएलडब्ल्यू से बीएचयू ट्रामा सेंटर तक ग्रीन कारिडोर तैयार किया. यह दृश्य था डीएलडब्ल्यू में आयोजित मॉकड्रिल का. इसमें कई डिपार्टमेंट शामिल हुए.

ओह ये मॉकड्रिल है

बचाव कार्य देखने वालों की भीड़ लगी थी. कुछ देर बाद जब लोगों को वास्तविकता का पता चला तो सबके मुंह से निकला कि ओह, शुक्र है कि यह मॉकड्रिल है. ऐसी किसी घटना से निपटने के लिए दरअसल आपदा से बचाव की तैयारियां जांचने के लिए यह मॉकड्रिल था जो एनडीआरएफ की तरफ से आयोजित की गई थी. इसमें राहत व बचाव कार्य के लिए कई एजेंसियों ने हिस्सा लिया. इसकी तैयारी कई दिनों से चल रही थी. मॉकड्रिल के दौरान डीएलडब्ल्यू की जीएम रश्मि गोयल, डीएम सुरेंद्र सिंह व एसएसपी आनन्द कुलकर्णी भी मौजूद रहे.