-बिजली विभाग के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी

-लखनऊ से कोआर्डिनेशन कर सप्लाई सुचारु करने के दिए आदेश

Meerut । कोयले की कमी से बिजली का उत्पादन ठप पड़ा है तो वहीं यूपी में सियासी सरगर्मी के बीच बिजली संकट ने 'ताप' को बढ़ा दिया है। डीएम ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शनिवार को बिजली विभाग के अधिकारियों को कटौती पर नियंत्रण के आदेश दिए हैं।

हो रही जमकर कटौती

बता दें कि उत्पादन और खपत में बड़ा अंतर आने से बिजली सप्लाई पिछले दिनों से धड़ाम है। शहर में 22 घंटे और गांवों में 14 घंटे बिजली सप्लाई का यूपी सरकार को दावा शिगूफा साबित हो रहा है। डीएम बी। चंद्रकला ने कटौती पर शनिवार बिजली विभाग के अधिकारियों से स्थिति स्पष्ट की, उन्होंने निर्देश दिए कि कटौती को लखनऊ से कोआर्डीनेशन के बाद कंट्रोल करें। दिनवार कटौती की स्थिति जिला प्रशासन के समक्ष स्पष्ट करने के निर्देश डीएम ने दिए तो वहीं हिदायत दी कि आकस्मिक और आवश्यक सेवाएं प्रभावित न होने पाएं।

---

त्योहारों के दौरान बिजली कटौती गंभीर मुद्दा है। उत्पादन और सप्लाई में अंतर होने से कटौती हो रही है। बिजली विभाग को कटौती नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक सेवाओं की सप्लाई सुचारु रहेगी।

-बी। चंद्रकला, डीएम, मेरठ