-डीएम ने निर्वाचन की समस्याओं की पड़ताल के लिए किया मुंडेरा मंडी का निरीक्षण

ALLAHABAD: मुंडेरा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कोई हीला-हवाली नहीं की जाए। इसके पहले उन्होंने मंडी का निरीक्षण किया। व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने एडीएम प्रशासन, सिटी मजिस्ट्रेट और नगर निगम एवं निर्वाचन अधिकारियों के साथ कार्यो की चर्चा की। कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की जाए। पार्किंग इस प्रकार की जाए कि मंडी में जाम की स्थित न पैदा हो।

समय के साथ पूरे हों काम

डीएम ने कहा कि निर्वाचन के काम में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडी परिषद सचिव को निर्देशित किया किया निर्वाचन के दौरान निर्धारित किए गए कार्यो को समयबद्धता के साथ किया जाए। मतगणना के दौरान उन्होंने मीडिया कैंप, मेडिकल हेल्प, ऑफिसर्स पांडाल व अन्य सुविधाओं को पूरा किए जाने के लिए कहा है। कहा कि मंडी स्थल की साफ सफाई पर विशेष जोर दिया जाए। इसके बाद डीएम ने केपी इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। बता दें कि यहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी होनी है। उन्होंने कर्मचारियों एवं वाहन पार्किंग स्थल, बैरिकेडिंग की जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर किए जाने के आदेश दिए हैं।