आगरा। भू-माफियाओं को चिन्हित तो कर लिया है, लेकिन उनके विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में एंटी भू-माफिया की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें उन्होंने निर्देश दिए हैं कि जिस भूमि पर अतिक्रमण है, उन्हें तत्काल हटाया जाए।

तीन एसडीएम से जवाब तलब

जिलाधिकारी गौरव दयाल ने एण्टी भू-माफिया के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों की भूमि पर अभी भी अतिक्त्रमण है, उसे शीघ्रातिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। उन्होंने चिन्हित भू माफियाओं के कब्जे में अभी भी भूमि अवशेष रहने पर तहसील सदर, किरावली तथा फतेहाबाद के एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि क्यों न तुम्हे प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए। उन्होंने श्रावस्ती माडल के अन्तर्गत ही एण्टी भू-माफिया को समाहित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिससे अधिकाधिक भूमि कब्जा मुक्त करायी जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) निधि श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावस्ती माडल के अन्तर्गत 125 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गयी है। 32 ग्रामाें को भू-विवाद रहित घोषित किया गया। इस अवसर पर एसपी क्राइम मनोज सोनकर, एडीएम प्रशासन निधि श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।