- ऑल इंडिया टी-20 कैप्टन अमित वर्मा मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

- सिटी वोकेशनल, नीलकंठ रेड, नीलकंठ ब्लू और स्प्रिंगडेल्स ने जीते मुकाबले

Meerut : करन पब्लिक स्कूल के मैदान में शुरू हुए ऑल इंडिया टी-20 कैप्टन अमित वर्मा मेमोरियल अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का आज आगाज हो गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन पंकज यादव ने किया। पहले दिन चार मुकाबले हुए और सिटी वोकेशनल, नीलकंठ रेड, नीलकंठ ब्लू और स्प्रिंगडेल्स ने अपने लीग मुकाबले जीते।

नीलकंठ ब्लू वर्सेज संत निश्चल

टॉस नीलकंठ ब्लू ने जीता और पहले बैटिंग की। नीलकंठ ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। अनमोल ने 72 रन की सर्वाधिक पारी खेली। जवाब में संत निश्चल की टीम 16.3 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। नीलकंठ के एमएस मुसा ने 3, अनमोल, अंकुर और कमरू ने दो-दो विकेट लिए।

स्प्रिंगडेल्स वर्सेज संत निश्चल

स्प्रिंगडेल्स ने जीता और पहले बैटिंग की। स्प्रिंगडेल्स की टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 164 रन बनाए। प्रथम ने 57 रन की सर्वाधिक पारी खेली। जवाब में संत निश्चल की टीम 17 ओवर में 114 रन पर ऑलआउट हो गई। स्प्रिंगडेल्स के मनीष, विशाल और हर्ष ने दो-दो विकेट लिए।

नीलकंठ रेड वर्सेज कुसुम क्रिकेट

नीलकंठ रेड ने जीता और पहले बैटिंग की। नीलकंठ रेड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 140 रन बनाए। रितुराज ने 52 रन की सर्वाधिक पारी खेली। जवाब में कुसुम क्रिकेट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 107 रन ही बना सकी। नीलकंठ रेड के सूरज और रितुराज ने दो-दो विकेट लिए।

सिटी वोकेशनल वर्सेज इंडियन पॉवर

सिटी वोकेशनल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग की। सिटी वोकेशनल की टीम 20 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अभिषेक ने 63 रन और हिमांशु ने 60 सर्वाधिक रन बनाए। जवाब में इंडियन पॉवर की टीम 11.3 ओवर में 50 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। सिटी वोकेशनल के पुलकित ने 5 और अर्पित ने 4 विकेट लिए।