ALLAHABAD: छात्रवृत्ति के मास्टर डाटा में स्टेटस विवरण फ्क् जुलाई तक अपलोड नहीं करने का खामियाजा स्कूलों को भुगतना पड़ा है। शनिवार को संगम सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में डीएम पी गुरु प्रसाद ने ब्9 स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डाटा अपलोड नहीं होने से छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं। डीआईओएस द्वारा जानकारी दिए जाने पर डीएम ने इनमें से क्9 एडेड स्कूलों के प्रिंसिपल्स का वेतन रोकने और फ्0 नान एडेड स्कूलों की मान्यता वापस लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल स्तर के जिन स्कूलों ने निर्धारित समय पर डाटा अपलोड नहीं किया है तो उनके खिलाफ भी यही कार्रवाई की जाए।

अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार

बैठक में डीएम ने पूरा पैसा मिलने के बावजूद कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल का काम अधूरा मिलने पर सीएनडीएस निर्माण इकाई के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्कूलों में बनने वाले मिड डे मील का नियमित निरीक्षण करने के आदेश दिए। ओवर हेड टैंक पाइप लाइन और बोरिंग का काम अधूरा पाए जाने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को कड़ी फटकार लगाई है। बैठक में सीडीओ अटल कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अलख निरंजन मिश्र, बीएसए राजकुमार आदि मौजूद रहे।