चेन्नई (आईएएनएस)। डीएमके विधायक जे अनबझगन की बुधवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। अनबझगन कोरोना पाॅजिटिव थे। अब इसे संयोग कहें या कुछ और आज उनका जन्मदिन भी था। 62 साल के अनबझगन का यहां के रेला मेडिकल संस्थान में इलाज चल रहा था। वह काफी समय से बीमार थे। तमिलनाडु विधानसभा में चेपक-थिरुवल्लिकेनी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अनबझगन कोरोना वायरस पाॅजिटिव होने वाले पहले तमिल विधायक थे और अब इनकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल में हुई कोविड जांच में निकले थे पाॅजिटिव

अनबझगन को दो जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने पहले कहा भर्ती करते वक्त उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया थाख् जो पाॅजिटिव था। अस्पताल प्रशासन ने कहा, 'शुरुआत में, उन्हें फेस मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन थेरेपी के साथ एडमिट किया गया था और बाद में उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। बाद में उनकी स्थिति में सुधार हुआ और उन्हें धीरे-धीरे वेंटिलेटर से हटा दिया गया। मगर दो दिन पहले उनकी तबियत फिर बिगड़ गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, अनबझगन का हार्ट काम नहीं कर रहा था। उनकी किडनी भी खराब थी। इसके बाद बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

पार्टी ने शोक व्यक्त किया

अनबझगन साल 2001 में टी नगर निर्वाचन क्षेत्र से और बाद में 2011 और 2016 में चेपक-तिरुवल्लिकेनी सीट से विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। अनबझगन की मौत ने विधानसभा में DMK की ताकत घटाकर 97 कर दी। इस साल फरवरी में, दो DMK विधायक KPP Samy (तिरुवोट्टियूर निर्वाचन क्षेत्र)और एस कथवनारायण (गुडियथम निर्वाचन क्षेत्र) का निधन होग या था। केंद्रीय मंत्री के पलानीस्वामी ने अनबझगन के निधन पर शोक व्यक्त किया। एक बयान में द्रमुक एमके स्टालिन ने कहा कि पार्टी इस बात को स्वीकार करने में विफल है कि पार्टी के हार्डवर्कर अनबझगन मर चुके हैं। अनबझगन के सम्मान के लिए पार्टी ने तीन दिनों का शोक रखा है। साथ ही सभी समारोह स्थगित कर दिए गए।

National News inextlive from India News Desk