- ट्राई ने शुरू की 'डीएनडी सर्विस' एप

- अनवांटेड कॉमर्शियल कॉल और मनी डिडक्शन की वजह से लोगों को फेस करनी पड़ती थी प्रॉब्लम

GORAKHPUR : रात हो दिन मोबाइल पर अनवांटेड कॉल परेशान करते ही रहते हैं। जब परेशानी होती है, तब लोग इसे डीएक्टिवेट कराने और इस टेंशन से बचने के लिए सॉल्युशन तलाशते हैं। मोबाइल यूजर्स के सामने आने वाली इस परमनेंट समस्या को सॉल्व करने के लिए टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने कदम आगे बढ़ाया है। इसके तहत उन्होंने एक मोबाइल अप्लीकेशन 'डीएनडी सर्विस' लांच की है, जिसकी मदद से मोबाइल यूजर्स डिस्टर्ब करने वाली अनवांटेड कॉल से छुटकारा पा सकेंगे।

प्ले स्टोर से होगी डाउनलोड

अगर आप भी मोबाइल पर आने वाली अनवांटेड कॉल से परेशान हैं, तो आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस अप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको 'डीएनडी सर्विस' सर्च करना होगा। इसके बाद कई एप्लीकेशन ओपन होंगी, जिसमें आपको 'डीएनडी सर्विस(ट्राई)' डाउनलोड करना होगा। इसके थ्रू आप अनसॉलिसिटेड कॉमर्शियल कम्युनिकेशन (यूसीसी)से छुटकारा पा सकते हैं।

काफी फायदेमंद है एप

मोबाइल यूजर्स को अब तक डीएनडी एक्टिव कराने के लिए एसएमएस का सहारा लेना पड़ता था। इसमें लोगों का एसएमएस तो चला जाता था, लेकिन डीएनडी सर्विस एक्टिवेट नहीं हो पाती थी। इसकी वजह से कॉमर्शियल कॉल में उनको काफी पैसों की चपत लग जाती थी। मगर ट्राई की इस एप को डाउनलोड करने के बाद यूजर्स न सिर्फ यूसीसी को डीएक्टिवेट कर सकेंगे, बल्कि अगर वह कुछ ऑप्शन सर्विस अवेल करना चाहते हैं, तो वह भी कर सकते हैं। वहीं इस एप की मदद से उन्हें अपने एप्लीकेशन और कंप्लेन का स्टेटस भी मिल सकेगा।