- बीमार हैं या राशन चाहिए तो हेल्पलाइन नंबर पर करें फोन

- लॉकडाउन के दौरान जनता की सुविधा के लिए प्रशासन ने जारी की हेल्पलाइन

- हर संभव इमरजेंसी में जनता की मदद करेगा पुलिस प्रशासन

Meerut । कोरोना का खौफ और लॉक डाउन की बंदिश के दौरान शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हों और अपने घर बैठे ही हर संभव मदद मिल सके इसके लिए पुलिस प्रशासन और अन्य सभी विभागों की हेल्पलाइन चालू की जा चुकी है। इसमें दवा से लेकर राशन, गैस, पुलिस व चिकित्सा हेल्पलाइन सुविधा शामिल हैं। इन सुविधाओं का लाभ शहर के लोगों को घर बैठे मिलेगा।

राशन चाहिए तो करें व्हाट्सऐप

लॉक डाउन के दौरान शहर के लोगों के बीच सबसे बड़ी समस्या राशन की बन रही है लोगों को डर है कि कहीं राशन की कमी ना हो जाए और उनको घरों में भूखा ही रहना पडे। जनता की इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने सभी 98 वार्ड में राशन डीलर और किराना की दुकानों को अधिकृत कर नंबर की सूची जारी कर दी है। इन नंबरों पर लोगों को होम डिलीवरी का लाभ मिलेगा। इसके अलावा प्रशासन द्वारा राशन सबंधी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

राशन संबंधी हेल्प नंबर- 0121- 2664016

पराग कंट्रोल रूम नंबर- 9412788604

राशन के लिए वाटसअप नंबर-

अरुण कुमार- 9389615869

मो। सलमान- 8639932082

कुलदीप कुमार- 9897054372

संदीप तोमर- 9319001400

दीपांशु- 9639434092

ईजी डे जागृति विहार- 9454686414

कोरोना संबंधी जानकारी के लिए पुलिस हेल्पलाइन

शहर में इस समय सबसे बड़ी समस्या कोरोना के संदिग्ध मरीजों की बनी हुई है प्रशासन ने लोगों से मदद मांगी है कि आपके आस पास कोई संदिग्ध हो तो तुरंत सूचना दें। वहीं राहगीरों के लिए खाने की समस्या समेत गरीब मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए भी पुलिस द्वारा जारी कंट्रोल रूम नंबर और हेल्प लाइन नंबर जारी िकया है।

पैदल जा रहे लोगों के लिए हेल्पलाइन- 7570000100

पुलिस कंट्रोल रूम- 9454458044

हेल्पलाइन- 112

सेहत है खराब तो करें सीएमओ हेल्पलाइन पर कॉल

लॉकडाउन के दौरान यदि आपके घर के आसपास या खुद आपके घर में कोई संदिग्ध मरीज है या फिर आपको किसी ओर प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की जरुरत है तो आपके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस हेल्पलाइन पर आप किसी भी समय चिकित्सा संबंधी सुविधा का लाभ् समेत कोरोना से संबंधित समस्या में लाभ ले सकते हैं।

सीएमओ कार्यालय कंट्रोल रूम- 0121-2662244, 2668370, 2668470

सेनेटाइज कराना हो या वार्ड में गंदगी हो तो तैयार है नगर निगम

वहीं लॉक डाउन के दौरान शहर की साफ सफाई से लेकर वार्डो के सेनेटाइजेशन के लिए नगर निगम ने भी अपना हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। इन नंबर पर कॉल करके ना सिर्फ साफ सफाई व खाने पीने तक की समस्या के लिए बात की जा सकती है। निगम आपकी मदद करेगा। इसके अलावा प्रशासन ने जनसमस्या संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए भी अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

जनसमस्याओं से संबंधित नंबर- 0121- 2664633

नगर निगम हेल्पलाइन- 121-2660045

बीमार है दवा चाहिए तो तैयार हैं दवा व्यापारी

लॉकडाउन के दौरान शहर के लोगों के राशन के बाद यदि कोई सबसे बड़ी समस्या है तो वह है अपने स्वास्थ्य और दवाओं को लेकर लेकिन इन समस्याओं के निवारण के लिए भी प्रशासन ने शहर के दवा बाजार खैर नगर के होल सेलर को अधिकृत कर होम डिलीवरी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबरों पर शहर के लोग सीधा फोन करके घर पर दवाओं की सुविधा ले सकते हैं।

दवा संबंधित सुविधा के लिए नंबर-

अंकुर शर्मा- 9458870870

रजनीश कौशल- 9412202288

मनोज शर्मा- 9837442828

सुधीर कुमार- 9719649906

टीटू- 8077607438

आशीष कंसल- 9759925797

अपूर्व शर्मा- 954890284

छोटू- 8127300007

नरेश गुप्ता- 9837023880

उपेंद्र बंसल- 9897023880

जनसुविधाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि शहर के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो हर संभव प्रयास है कि शहर के लोगों को इमरजेंसी के अलावा घर से बाहर निकलने की जरुरत न पडे।

- अजय तिवारी , एडीएम सिटी