ALLAHABAD: इविवि के पूर्व अध्यक्ष एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडवोकेट केके राय ने एमएचआरडी को पत्र लिखकर वीसी प्रो। आरएल हांगलू के लिए जस्टिस अरूण टंडन की अध्यक्षता में गठित कमेटी का विरोध किया है। पत्र में कहा है कि जस्टिस टंडन एसएस खन्ना कॉलेज में महत्वपूर्ण पद पर हैं। यह कॉलेज तमाम अनुदान और अनुकम्पाओं के लिए वीसी पर निर्भर रहता है। ऐसे में जस्टिस टंडन को ही जांच सौंप देना गलत है। कहा कि अस्थाई कुलपति द्वारा गठित कमेटी से जांच की उम्मीद नहीें की जा सकती। उधर, इविवि के चीफ प्रॉक्टर प्रो। एचएस उपाध्याय ने निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव को सीनेट हाल में शिक्षकों के साथ अभद्रता मामले में नोटिस जारी करके 27 सितम्बर को उपस्थिति होने को कहा है। अन्यथा उनके विरूद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।