बातचीत ही समस्या का हल

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। करीना ने उन लेखकों और फिल्मकारों से असहमति जाहिर की है जो देश में बढ़ती कथित असहिष्णुता के खिलाफ अपने पुरस्कार वापस लौटा रहे हैं। अवार्ड वापस लौटाने के मुद्दे पर बॉलीवुड बंटा हुआ नजर आ रहा है। कई फिल्ममेकर्स अपन राष्ट्रीय पुरस्कार लौटा चुके हैं। वहीं बॉलीवुड से जुड़े अनुपम खेर जैसे कई लोग पुरस्कार लौटाने का विरोध कर रहे हैं।करीना का कहना है कि पुरस्कारों को वापस करने की बजाय उन मुद्दों पर बात होनी चाहिए, जिसको लेकर ये पूरा मामला खड़ा हुआ है। यही इस समस्या का हल नजर आता है।

यह व्यक्ितगत मामला नहीं है

करीना ने कहा, 'सरकार को अवार्ड वापस करना किसी समस्या का समाधान नहीं है। इसमें खुद को शामिल करने के बजाय हमें इस मुद्दे (असहिष्णुता) का समाधान खोजना चाहिए। यह व्यक्तिगत मामला नहीं है, यह पूरे देश का मामला है।' उन्होंने कहा, 'मैंने कोई पुरस्कार वापस नहीं किया है। लेकिन देश में जो कुछ हो रहा है, खासकर विभिन्न मुद्दों पर युवकों की प्रतिक्रिया, ने मुझे सच में प्रेरित किया है।'

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk