गुणवत्ता में चाहिए सुधार
दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज जोर देकर कहा कि वह 'काल ड्रॉप' मंत्री का तमगा नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि टेलिकॉम ऑपरेटरों को सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए अपने नेटवर्क को मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, दूरसंचार कंपनियों द्वारा की गई निवेश प्रतिबद्धता पर हमारी नजर है। उन्होंने भारती एयरटेल को याद दिलाया कि उसने जुलाई में 80,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी।  

टेलिकॉम आपरेटरों को लगाई फटकार
रविशंकर प्रसाद ने टेलिकॉम आपरेटरों को तगड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने ऑपरेटरों पर हमला बोलते हुए कहा कि, कई बार टोकने के बाद ही ऑपरेटरों ने सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकार किया कि सेवाओं की गुणवत्ता ठीक नहीं है और इसमें सुधार की जरूरत है। प्रसाद ने ब्रॉडबैंड पर एरिक्सन के एक कार्यक्रम में कहा, मुझे यह कहते हुए खेद है कि मेरे कई बार टोकने के बाद ही आपने इस बात को स्वीकार किया कि सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है। मैं माफी चाहूंगा कि मैं कॉल ड्रॉप मंत्री नहीं कहलाना चाहता। इस बारे में मैं स्पष्ट हूं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk