- यूपी पुलिस ने जारी किया व्हाट्सअप नंबर

- मैसेज के माध्यम से भी दे सकते हैं सूचना

Meerut: यूपी पुलिस लगातार सिस्टम को हाईटेक बना रही है। यूपी 100 के बाद अब लखनऊ मुख्यालय से कॉमन व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है। कुछ भी गलत होने पर आप संबंधित नंबर पर व्हाट्सअप करके भी पुलिस को सूचित कर सकते हैं। यही नहीं घटना की वीडियो बनाकर भी भेज सकते हैं। इसके अलावा पुलिस ने साधारण मोबाइल नंबर भी जारी किया है, जिस पर मैसेज के माध्यम से भी पुलिस को सूचित किया जा सकता है।

व्हाट्सअप

7570000100

यदि आपके साथ कुछ अनहोनी हो रही है तो आकस्मिक स्थिति में आप यूपी पुलिस द्वारा जारी नंबर 7570000100 पर व्हाट्सअप करके मदद ले सकते हैं।

एसएमएस

7233000100

इसके अलावा इस नंबर पर 7233000100 एसएमएस भेजकर भी पुलिस को सूचित किया जा सकता है। यदि आप अपने आस-पास कुछ गलत होता देख रहे हैं, तो घटना की वीडियो भी व्हाट्सअप नंबर पर भेजकर पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है।

वर्जन

पुलिस आमजन की सहायता के लिए लगातार प्रयास कर रही है। डायल 100 के बाद व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया गया है।

जे रविन्द्र गौड़, एसएसपी

--