भूतों को ठेके दिए

शायद आप ऊपर की लाइन पढ़कर अचरज में हो कि अब भूत भी सड़क बनाने के ठेके लगे हैं। जिससे अब इंसानों को काम मिलना और मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा आखिर ये भूत काम कैसे करेंगे। ऐसे में आपके मन में उठते सवालों का जवाब अगली लाइन में अपने आप मिल जाएगा। जी हां इन दिनों झारखंड के जल संसाधन विभाग से जुड़ा एक बड़ा अजीबो गरीब मामला देखने को मिल रहा है। यहां पर एक मृत व्यक्ति को जीवित दिखाकर निविदा (टेंडर) हासिल किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि मृत व्यक्ति को जिंदा दिखाकर टेंडर डालने वाली कंपनी को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर द्वारा टेंडर दे भी दिया गया। जिससे अब यह कहा जा रहा है कि यहां पर भूतों को ठेके दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें: करोड़ों का बंगला छोड़ 10 साल तक अंधेरे कमरे में रहे पति पत्नी, करते थे ये सब

हड़कंप मच गया

ऐसे में जैसे ही इस मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। बीते मंगलवार को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने इसकी समीक्षा की। उन्होंने इसकी गहराई से जांच पड़ताल की। इसके बाद उन्होंने आदेश दिए कि इस फर्जीवाड़े की विभागीय स्तर पर जांच हो। अगर इसमें भी विभाग सतुंष्ट न हो तो मजिस्ट्रेट की निगरानी में भी जांच करा सकता है। वहीं जैसे ही यह मामला खुला लोग इस पर अपने-अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं। वहां के कर्मचारियों से लेकर आम लोगों का तक कहना है कि पता नहीं अब तक और कितने भूतों को ठेका दिया होगा।

यहां भी क्लिक करें: 100 साल पुरानी इस तस्वीर का राज, देखें तो आज भी लगता है डर

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk