बेसिक फोन करता था आईफोन वाले काम

बिना शक ये कोई स्मार्टफोन नहीं था बल्कि एक इंटरनेट सुविधा से युक्त टचस्क्रीन वाला बेसिक फोन था। ये आईफोन जैसी डिवाइस कैलिफॉर्निया की इनफोगियर नाम की कंपनी ने 1998 में प्रस्तुत की थी यानि 2007 में एप्पल के आई फोन आने से तकरीबन दस साल पहले। इसे बाजार में इंटरनेट टचस्क्रीन टेलीफोन के नाम से जाना जाता था। इनफोगियर आईफोन एक डेस्कटॉप फोन था, और इसके फीचर्स भी मॉर्डन स्मार्टफोन से डिफरेंट थे।

फोन में थीं ये सुविधायें

ब्लैक एण्ड व्हाइट टचस्क्रीन डिस्प्ले वाले इस फोन में 640 x 480 पिकसल्स के साथ 2एम बी की रैम, स्लाइड आउट क्वरटी कीबोर्ड जिसके साथ वेब और इमेल की भी फैसेलिटी भी मिलती थी। उस समय इस डिवाइस की कीमत करीब 500 डॉलर थी। इंटरनेट यूज करने के लिए हर महीने 9.95 डॉलर का पेमेंट अलग से करना पड़ता था।

एक साल बाद बंद हो गया फोन

साल 1999 में नया मॉडल इंट्रोड्यूज करने के बाद इस फोन का उत्पादन बंद कर दिया गया। बाद में साल 2000 में इनफोगियर को सिस्का ने खरीद लिया और उसने इसके ट्रेड मार्क और ओनर्स के नाम को भी बदल दिया बाद में सिस्का ने लिंकिस आईफोन के नाम से एक फोन लॉन्च किया जिसके चलते नाम पर कॉपीराइट के लिए एप्पल से उनका विवाद भी हुआ। ये विवाद 2007 में आईफोन के लॉन्स ठीक पहले सुलझ गया और एप्पल का आई फोन सामने आया। इसके बाद किसी कंपनी ने इस नाम से कोर्ठ फोन नहीं बनाया।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk