डिविलियर्स को पछाड़ कोहली बनाते जा रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

विराट कोहली ने स्पिनर इशित सोढ़ी की गेद पर एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डी'विलियर्स के नाम अब तक सबसे तेज गति से 7500 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था। विराट कोहली ने इस रिकॉर्ड को चौथे मैच में 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर 2 रन लेकर तोड़ दिया।

डिविलियर्स को पछाड़ कोहली बनाते जा रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

सबसे खास बात तो यह है कि एबी डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड 174 पारियां खेलकर अपने नाम किया था। वहीं इंडिया के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान विराट कोहली ने मात्र 167 पारियों में नाम कर लिया।

डिविलियर्स को पछाड़ कोहली बनाते जा रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

विराट कोहली मोहाली वनडे में 154 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने वनडे में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा कर सबसे तेज 14 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महज 59 पारियों में 14 शतक जड़े हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड सचिन के नाम था। उन्होंने 124 पारियों में 14 शतक जड़े थे।  

डिविलियर्स को पछाड़ कोहली बनाते जा रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

इस वनडे में सीरीज में विराट कोहली ने मोहाली पिच पर नाबाद 154 रनों की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी खेली है। अभी तक यह रिकॉर्ड वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैदान पर 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी।

डिविलियर्स को पछाड़ कोहली बनाते जा रहे हैं रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में भी विराट का नाम शामिल हो चुका है। सबसे ज्यादा शतक जड़ने की लिस्ट में विराट ने अब तक 26 शतक लगाए हैं। जिससे अब ये 25 शतक लगाने वाले श्रीलंका के क्रिकेटर कुमार संगकारा को पीछे छोड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk