पुलिस जेल में बंद शातिर अपराधियों को दिखाएगी बंसल मर्डर केस के हत्यारों की स्केच

ALLAHABAD: जीवन ज्योति के निदेशक व चर्चित सर्जन डॉ। एके बंसल के हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस अब शातिर अपराधियों का सहारा लेने की तैयारी में जुटी है। पुलिस जेल में बंद बड़े अपराधियों और सुपारी किलर्स को इनके स्केच दिखाकर पहचान कराएगी।

जेलों में भेजा जाएगा स्केच

पुलिस ऐसे अपराधियों की लिस्ट तैयार कर रही है जो पुलिस रिकार्ड में सुपारी किलर या शूटर्स के रूप में दर्ज हैं और प्रदेश के किसी न किसी जेल में बंद हैं। पुलिस को भरोसा है कि उनके माध्यम से वह डॉ। बसंल की हत्या करने वालों की पहचान करेगी, जिससे उनकी गिरफ्तारी की जा सके। इसके साथ ही प्रदेश भर के मुखबिरों को भी स्केच भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रदेश के सभी थानाध्यक्षों को पुलिस की ओर से जारी स्केच भेजा जाएगा।

वर्जन

पुलिस हत्यारों तक पहुंचने के लिए कई सूचना तंत्र का सहारा ले रही है। प्रदेश भर की जेलों में बंद सुपारी किलर और अपराधियों को स्केच दिखाया जा रहा है।

सभी थाना क्षेत्रों के मुखबिरों की भी मदद लेने की तैयारी है।

इरफान अंसारी, एसपी क्राइम