-इलाहाबाद में हुई डॉक्टर की हत्या पर शहर की डॉक्टर्स की चेतावनी

- दो दिन तक ओपीडी से बहिष्कार, सोमवार को कर सकते हैं हड़ताल

Meerut । इलाहाबाद में हुई डॉक्टर की हत्या के बाद डॉक्टर्स में भारी रोष है। शनिवार को आईएमए ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। जबकि घटना के विरोध में दो दिनी हड़ताल की घोषणा की है।

क्या है मामला?

इलाहाबाद स्थित रामबाग के जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ। एके बंसल की हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। घटना से मेरठ समेत प्रदेश भर के डॉक्टर्स में भारी आक्रोश है। शनिवार को आईएमए के बैनर तले डॉक्टर्स ने डीएम बी। चन्द्रकला को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही मांग पूरी न होने पर 16 जनवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ। वीरोत्तम तोमर, डॉ। नवनीत अग्रवाल और रेनू भगत आदि मौजूद रहे।