मुंबई (आईएएनएस) । इरेक्टाइल डिसफंक्शन पीड़ित किरदार को निभाने से लेकर गंजेपन की समस्या को सामने लाने तक, आयुष्मान खुराना ने हमेशा अपने कैरेक्टर में एक जान डाली है। आयुष्मान अपनी अपकमिंग फिल्म 'डॉक्टर जी' में एक मेल गायनोकोलाॅजिस्ट के रोल प्ले करके अपनी फिल्मी जर्नी को एक नए मुकाम तक पहुचाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

काॅमेडी से भरपूर है फिल्म
मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा के मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का कॉमेडी ट्रेलर शेयर किया, जिसमें आयुष्मान के कैरेक्टर की एक झलक दी गई है। दो मिनट से ज्यादा लंबे ट्रेलर में आयुष्मान को गायनोकोलॉजी से ऑर्थोपेडिक में अपना कोर्स बदलने के लिए कहते हुए दिखाया गया है। क्लिप में, एक्ट्रेस शेफाली शाह, जो भी एक गायनोकोलोजिस्ट का रोल प्ले कर रहीं हैं, आयुष्मान को बताती हैं, महिलाओं का इलाज करने के लिए उन्हें अपना मेल टच भूलना पड़ेगा।आयुष्मान खुराना ने डॉक्टर उदय गुप्ता के रोल को बखूबी निभाया है।

एक्टर्स की परफाॅर्मेंस में दिखा दम
फिल्म कॉमेडी में उलझी उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दिखाई गई है। पावरहाउस एक्ट्रेस शेफाली, मेडिकल कॉलेज की काॅर्डिनेटर और रकुल प्रीत सिंह, उनकी सीनियर की भूमिका में नजर आ रहीं हैं, और शीबा चड्ढा उनकी मां की भूमिका निभा रही हैं। जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने कहा कि अनुभूति, राइटर्स, क्रू, आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफाॅर्मेंस ने इस कहानी में जान डाल दी है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk