-रिम्स का हाल

-अटेंडेंट ने डायरेक्टर से की शिकायत, डाक्टर का पता लगाकर कार्रवाई का दिया निर्देश

RANCHI (28 July) : रिम्स में मंगलवार को एक मरीज को इलाज के लिए रिम्स लेकर आए अटेंडेंट के साथ डॉक्टर और नर्स ने मिसबिहेव किया। डॉक्टर जेके मित्रा के यूनिट में चुटिया के ज्ञान को इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। वृद्ध का कोई नहीं है इसलिए पास में ही रहने वाले सत्येंद्र राय ही उसे कुछ लोगों की मदद से लेकर रिम्स पहुंचे और डॉक्टर से मरीज की स्थिति के बारे में पूछा। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें यह कहते हुए जाने को कहा कि यह तो लावारिश है इसके हाल से आपको क्या लेना है। जिसकी शिकायत उन्होंने डायरेक्टर से कर दी। डायरेक्टर ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए डॉ। जेके मित्रा को डाक्टर का पता लगाने का निर्देश दिया है। हालांकि इलाज के दौरान रिम्स में ज्ञान की मौत हो गई और उनका मंगलवार को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।

डॉक्टर को नहीं पहचानती नर्स

वहीं जब एस राय ने डॉक्टर का नाम जानने की कोशिश की तो वार्ड में मौजूद नर्स डॉक्टर का नाम नहीं बता पाई। उनका कहना था कि हम डॉक्टर को नहीं पहचानते। ऐसे में सवाल यह उठता है कि कोई भी अंजान व्यक्ति डॉक्टर के वेश में हास्पिटल में आसानी से आ सकता है और किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाएगा।

रिम्स डायरेक्टर से सीधी बात

आईनेक्स्ट : किसी लावारिश का इलाज कराना जुर्म है क्या?

जवाब : नहीं अगर कोई इंसान किसी लावारिश की मदद कर रहा है तो यह बड़ा ही अच्छा काम है।

आईनेक्स्ट : लावारिश को इलाज के लिए लाने वाले अटेंडेंट के साथ डॉक्टर ने मिसबिहेव किया?

जवाब : यह तो गलत है। इसके लिए डॉक्टर जेके मित्रा को डॉक्टर का पता लगाने को कहा गया है। डॉक्टर का काम इलाज करना होता है।