-आर्थोपेडिक एसोसिएशन की कांफ्रेंस में पहले दिन पहुंचे थे कई डिस्ट्रिक्ट के डॉक्टर्स

<-आर्थोपेडिक एसोसिएशन की कांफ्रेंस में पहले दिन पहुंचे थे कई डिस्ट्रिक्ट के डॉक्टर्स

BAREILLY BAREILLY :

यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन की ब्फ्वीं वार्षिक कांफ्रेंस थर्सडे को रोहिलखण्ड मेडिकल कॅालेज परिसर में शुरू हुई। पहले दिन तमाम तरह के लेक्चर्स एवं साइंटिफिक सेशन हुए, जिसमें सोलापुर महाराष्ट्र के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। बी शिवा शंकर ने बताया कि कई बार ऑपरेशन करके रॉड डालने से भी हड्डी नहीं जुड़ पाती है। ऐसी स्थिति में क्या किया जाए, जिससे हड्डी जुड़ जाए।

खराब कटोरी को करें ठीक

दिल्ली से आये जाने माने हड्डी के सर्जन डॉ। विवेक तिरखा ने बताया कि कूल्हे की खराब कटोरी को बिना कूल्हा बदले तकनीकी से ठीक किया जा सकता है। कानपुर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। संजय रस्तोगी ने ऐसे ऑपरेशन के बारे में बताया कि घुटने के खराब होने के बाद घुटना न बदलना पड़े। आगरा के डॉ। अतुल श्रीवास्तव ने भविष्य में मरीजों के हित में इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन की सम्भावनाओं के बारे में बताया।

गोल्ड मेडल सेशन में म् शोध पत्र

वाराणसी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। अमित रस्तोगी, मुम्बई के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। राम प्रभु, दिल्ली के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। बलविंदर राणा, बरेली के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। विनोद पागरानी आदि ने भी अत्याधुनिक इलाज की तकनीक एक-दूसरे से साझा की। मेडिकल कॉलेज के क्म् स्टूडेंट्स ने शोध पत्र भी पेश किए।

लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

मुख्य अतिथि डॉ। पीके डबराल, विशिष्ट अतिथि डॉ। केशव कुमार एवं डॉ। अशोक अग्रवाल यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। अतुल श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश आर्थोपेडिक एसोसिएशन के चुने गए। अध्यक्ष डॉ। जमाल अशरफ यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉ। आशीष कुमार, यूपी आर्थोकान ख्0क्9 के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ। प्रमेन्द्र माहेश्वरी को चेयरमैन डॉ। सत्येंद्र सिंह, ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। विनोद पागरानी मौजूद रहे। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड लखनऊ के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ। विनीत शर्मा को मिला।