कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के दो दिवसीय 20वें एनुअल कॉन्फ्रेंस का समापन

VARANASI: कार्डियोलॉजी सोसाइटी ऑफ इंडिया के यूपी ब्रांच की ओर से आयोजित दो दिवसीय ख्0वें एनुअल कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन रविवार पेशेंट्स के नाम रहा। एक्सप‌र्ट्स ने हार्ट डिजीज पेशेंट्स को जहां इस खतरनाक बीमारी के ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी दी तो दूसरी तरफ इस डिजीज से दूर रहने के उपाय भी बताये। इस अवसर पर हार्ट डिजीज से सम्बन्धित एक एग्जिबिशन भी लगायी गयी। एग्जिबिशन व जागरूकता कार्यक्रम का इनॉगरेशन यूपीसीएसआई के प्रेसिडेंट प्रो। नकुल सिन्हा व हेरिटेज हॉस्पिटल के डायरेक्टर अंशुमान राय ने किया।

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर चर्चा

कॉन्फ्रेंस में बच्चों में हार्ट डिजीज के कारण व निवारण की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर चर्चा हुई। डायबटीज व हार्ट डिजीज के बीच के सम्बन्ध पर चर्चा हुई। कॉन्फ्रेंस के अगले सेशन में पैरामेडिकल व नर्सिग स्टूडेंट्स के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसका इनॉगरेशन आईएमएस बीएचयू के फॅार्मर डायरेक्टर प्रो। एनएन खन्ना ने किया। इस अवसर पर डॉ। आलोक सिंह, डॉ। विनीत अग्रवाल, डॉ। विकास अग्रवाल, डॉ। धर्मेन्द्र जैन, डॉ। अजय सिंह, डॉ। अभिनव पाडिया, डॉ। मनोज गुप्ता आदि के अलावा दिल्ली से डॉ। कार्तिकेय भार्गव, डॉ। अनिल सक्सेना, डॉ। एस राधाकृष्णन, डॉ। मुनेश तोमर, डॉ। एस रामकृष्णन लखनऊ से डॉ। एस द्विवेदी, प्रो। आदित्य कपूर, हेरिटेज हॉस्पिटल के एमएस डॉ। कर्नल पी सेनगुप्ता, डॉ। सुमित सैमुअल आदि उपस्थित थे।

]]>