मध्य प्रदेश में एक व्यक्ती अपने कुत्ते का आधर कार्ड बनवाने में  कामयाब हो गया है। जीहां भिंड जिले के निवासी आजम खां ने अपने कुत्ते का आधार कार्ड बनवा लिया है। एक अंग्रेजी दैनिक समाचार के अनुसार आजम ने अपने कुत्ते टॉमी सिंह का कार्ड बनावाया है जिसमें उसके पिता का नाम शेरू सिंह लिखवाया है।

आधार कार्ड पर बाकायदा कुत्ते टॉमी सिंह की फोटो खिचवा कर लगवाई गयी है और उसके पिता के नाम के स्थान पर शेरू सिंह लिखा है। कुत्ते के जन्म की तारीख का 26 नवंबर 2009 के रूप में उल्लेख किया गया है। मामले के सामने आने पर स्थानीय पुलिस खान को गिरफ्तार कर लिया है और अब वहां पर अन्य जानवरों या अनधिकृत लोगों के लिए आधार कार्ड की व्यवस्था के बारे में जानकारी एकत्रित की जा रही है। पुलिस पूछताछ कर के ये जानने का प्रयास कर रही है कि इस तरह के और अवैध कार्ड तो नहीं बनवाए गए हैं।

कुत्ते का मालिक खान वास्तव में भिंड जिले के उमरी क्षेत्र में एक आधार नामांकन एजेंसी में पर्यवेक्षक के रूप में काम करता है और इस तरह से वह अपने कुत्ते के लिए एक आधार कार्ड प्राप्त करने में कामयाब हो गया। पर पुलिस ये भी पता लगाना चाह रही है कि सरकारी कर्मचारियों ने कार्ड को कैसे पारित कर दिया।

बताते हैं कि पुलिस की कार्रवाई ये जानकारी मिलने के बाद आरंभ हुई कि खान की एजेंसी इसी तरह दूसरे कुत्तों और अन्य जानवरों के लिए भी कार्ड बनवाने की कोशिश कर रही थी। तमाम शिकायतों और जानकारी के बाद पुलिस ने खान का पीछा किया और उसके खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया है।

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk