हैदराबाद / गुजरात (आईएएनएस / एएनआई)। हैदराबाद में एक बार फिर कुत्ते ने मालिक के प्रति अपनी वफादारी का सुबूत पेश किया है। यहां एक पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को एक जहरीले सांप से बचाने के लिए अपनी जान दे दी। यह घटना तेलंगाना के खम्मम जिले के कल्लूर में रविवार को घटी है। जानकारी के मुताबिक एक रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (आरएमपी) किशोर गहरी नींद में सो रहे थे। इस दाैरान उनके घर में एक सांप घुसा जिस पर उनके घर के पालतू कुत्ते कैनाइन की नजर पड़ी। उसे लगा कि कहीं यह सांप उसके मालिक को काट न ले तो वह उस सांप को रोकने के लिए उससे भिड़ गया। इस दाैरान हुई लड़ाई में सांप ने कुत्ते को डस लिया। कुत्ते के रोने की आवाज सुनकर किशोर की आंख खुली तो उन्होंने देखा कि सांप ने कुत्ते को काट लिया। इस पर उन्होंने तुरंत छड़ी उठाकर सांप को मार दिया और कुत्ते को तुरंत डाॅक्टर के पास ले गए लेकिन कुत्ते की रास्ते में ही माैत हो गई। इस हादसे के बाद किशाेर परिवार काफी दुखी है।

तेंदुए के हमले के बाद एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई

वहीं इस बीच एक खबर गुजरात के ऊना शहर से आ रही है। यहां पर एक रिहायशी इलाके में घुसे एक तेंदुए के हमले के बाद एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई। यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। तेंदुए ने गोल्डन सिटी सोसाइटी के एक बरामदे में एंट्री की और गहरे रंग के कैनाइन पर हमला किया। सीसीटीवी के वीडियो में कुत्ते को तेंदुए की पकड़ से खुद को छुड़ाने के लिए संघर्ष करते देखा गया। इस दाैरान वह बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद तेंदुआ मौके से चला गया और कुत्ते की चोटों के कारण मौत हो गई।

National News inextlive from India News Desk