-20 जून तक एडमिशन के लिए कर सकते हैं अप्लाई

-मासिक छात्रवृत्ति के अलावा फ्री में मिलेंगी किताबें

RANCHI: रिम्स में एक वर्षीय स्पीच एवं हियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने का मौका है। सत्र ख्0क्म्-क्7 में दाखिले के लिए आवेदन की तिथि फ् जून से बढ़ाकर ख्0 जून कर दी गई है। एडमिशन फॉर्म रिम्स के इएनटी डिपार्टमेंट या ऑन लाइन भी प्राप्त किए जा सकते हैं। डिप्लोमा कोर्स के लिए ख्भ् सीटें हैं। वहीं, न्यूनतम आयु ख्क् साल निर्धारित है। कैंडिडेट्स के पास इंटर में साइंस मैथ या कंप्यूटर की डिग्री होनी चाहिए। स्टूडेंट्स को मासिक छात्रवृति एवं नि:शुल्क कोर्स की पुस्तकें भी मिलेंगी।

मैसूर के प्रोफेसर लेंगे ऑनलाइन क्लास

स्पीच एवं हियरिंग डिप्लोमा कोर्स न्याय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिक मंत्रालय भारत सरकार के अधीन एक सांविधिक निकाय भारतीय पुनर्वास संस्था से मान्यता प्राप्त है। कोर्स में स्थानीय प्रोफेसरों के अलावा अखिल भारतीय वाक एवं श्रवण संस्थान मैसूर के विशेषज्ञ ऑन लाइन रिम्स के स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। रिम्स के अलावा यह कोर्स मैसूर, नई दिल्ली, मुंबई, शिमला, कटक, लखनऊ एवं भागलपुर में संचालित हो रहा है। स्टूडेंट्स को निखारने में नेशनल एक्सप‌र्ट्स का अहम योगदान होगा।