प्रयागराज ब्यूरो । आप साइकिलिंग करते हैं या इसके शौकीन हैं तो आप के लिए एक सुनहरा मौका है. इस यादगार पल का हिस्सा बनने के लिए बगैर देर किए रजिस्ट्रेशन करवा लें. ओमिनीजेल प्रजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट बाइकाथन सीजन 16 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. सोमवार को 7-पीडी टंडन रोड स्थित दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के कार्यालय में फार्म फिल करके रजिस्ट्रेशन कराने वालों की लंबी कतार शाम तक लगी. यह बाइकाथन इवेंट 15 सितंबर यानी रविवार को बीएचएस ग्राउंड में होगा. अब समय कम है इस लिए बगैर सोचे समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें. क्योंकि बगैर रजिस्ट्रेशन आप इस शानदार इवेंट का हिस्सा बनने से चूक जाएंगे.

आप भी पा सकते हैं आकर्षक इनाम
प्रति वर्ष की तरह इस बार भी बाइकाथन के 16-वें सीजन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों को किट यानी टीशर्ट और कैप हमारी तरफ से दी जाएगी. एक ही रंग की टी-शर्ट और कैप में साइकिलिंग के लिए मौजूद हजारों लोगों की संख्या हर किसी के मन को मोह लेगी. हर कोई पार्टीशिपेट्स एक ही कलर के परिधान में ग्राउंड पर नजर आएगा. निर्धारित रूट पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच साइकिल चलाकर सभी फिर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. जिसका सभी आनन्द उठाएंगे. इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने वालों की पर्चियों का मंच पर ही सब के सामने लकी-ड्रा होगा. जिस भाग्यशाली का नाम इस लकी ड्रा में आएगा. उसे तत्काल मौजूद अतिथियों के द्वारा आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे. इस बीच ग्राउंड पर बनाए गए स्टॉल पर इवेंट के प्रतिभागियों को टेस्टी रि-फ्रेशमेंट दिया जाएगा, जिसका सभी आनन्द ले सकेंगे.

रेस नहीं रैली है बाइकाथन
बीएचएस ग्राउंड से शुरू होने वाली एक्टिविटी में पार्टिसिपेंट बारह किमी साइकिल चलाकर सोसायटी को फन और फिटनेस के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देंगे. ध्यान रहे कि यह बाइकाथन इवेंट साइकिल की रेस नहीं बल्कि महज एक रैली है. जिसमें पार्टिसिपेंट को बारह किमी का सफर साइकिल चलाकर पूरा करना है. इसमें कोई पहले पहुंचे या बाद में इसका कोई मतलब नहीं है. क्योंकि इसमें किसी प्रकार का फस्र्ट, सेकंड या थर्ड पुरस्कार नहीं दिए जाएंगे.