कानपुर। 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में जन्में डाॅन ब्रैडमैन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हैं। ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते थे मगर उनकी पहचान पूरे विश्व में थी। दुनिया का शायद ही कोई ऐसा क्रिकेट प्रेमी हो, जो ब्रैडमैन के नाम से परिचित न हो। इसकी वजह है कि उनके टेस्ट रिकाॅर्ड। ब्रैडमैन ने क्रिकेट की दुनिया में वो रिकाॅर्छ कायम किए हैं जिन्हें तोड़ना तो दूर, उसके आस-पास पहुंचना ही बड़ी बात है। ब्रैडमैन के 99.94 के टेस्ट औसत से तो हम सभी वाकिफ है, मगर उनके करियर से जुड़ी कुछ रोचक बाते हैं जिन्हें जान लेते हैं।

कैसे मिली सर की उपाधि

ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाजों में शुमार डाॅन ब्रैडमैन के नाम के आगे 'सर' जरूर लिखा होता है। दरअसल इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी है। ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1928 में की थी, वह करीब 20 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहे। उस वक्त वनडे नहीं था, ऐसे में ब्रैडमैन ने पूरे जीवन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेला। इन सालों में ब्रैडमैन ने कुल 52 मैच खेले जिसमें 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए। ब्रैडमैन ने अपना आखिरी टेस्ट 1948 में खेला, उसके बाद वह टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए। क्रिकेट को अलविदा कहने के एक साल बाद उन्हें 'नाइटहुड' की उपाधि से नवाजा गया, वो दिन था जिसके बाद से लोग उन्हें 'सर डाॅन ब्रैडमैन' कहने लगे।

don bradman बर्थडे : एक बार टीम से निकाले गए थे ब्रैडमैन,जानें इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ी रोचक बातें

एक बार निकाले गए टीम से

विश्व के महान बल्लेबाज के बारे में यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है कि ब्रैडमैन को भी एक बार टीम से बाहर किया गया था। बात 1928 की है, जब डाॅन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में पहला कदम रखा था। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में ब्रैडमैन कुछ खास नहीं कर पाए। पहले मैच में ब्रैडमैन ने कुल 19 रन बनाए थे जिसके बाद उन्हें अगले मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि सीरीज के तीसरे टेस्ट में उनकी टीम में वापसी हुई और दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक ठोंका। इसके बाद ब्रैडमैन को कभी भी टीम से ड्राॅप नहीं किया गया।

टीम के 26 परसेंट रन ब्रैडमैन के नाम

20 साल लंबे टेस्ट करियर में डाॅन ब्रैडमैन ने कई यादगार पारियां खेलीं। आंकड़ों पर नजर डालें तो ब्रैडमैन ने अपने करियर में टीम के कुल रन का 26 परसेंट तो अकेले बनाया। बता दें ब्रैडमैन ने टेस्ट में कुल 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। यही नहीं उनका हाईएस्ट टेस्ट स्कोर 334 रन है।

आखिरी मैच में जीरो पर हुए आउट

डाॅन ब्रैडमैन के करियर के बारे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, वह अपने आखिरी मैच में जीरो पर आउट हुए थे। 1948 में ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी। पांचवां और आखिरी मैच ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच से पहले ब्रैडमैन को 100 के टेस्ट औसत तक पहुंचने में मात्र 4 रन की जरूरत थी। कंगारू टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने आई। सभी की निगाहें ब्रैडमैन पर टिकी थीं। 117 रन पर एक विकेट गिरने के बाद ब्रैडमैन क्रीज पर आए, इधर यह दिग्गज बल्लेबाज स्ट्राइक पर था उधर गेंद इंग्लिश गेंदबाज एरिक होलीस के हाथों में थी। एरिक को टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं था, मगर उन्होंने पहले ओवर की दो गेंदों के अंदर ही ब्रैडमैन को पवेलियन भेज दिया। एरिक की दूसरी गेंद गुगली थी जिसे ब्रैडमैन भी नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए और उनका टेस्ट औसत 99.94 ही रह गया।

don bradman बर्थडे : एक बार टीम से निकाले गए थे ब्रैडमैन,जानें इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ी रोचक बातें

20 साल में लगाए सिर्फ 6 छक्के

डाॅन ब्रैडमैन ने अपने 20 साल के टेस्ट करियर में सिर्फ 6 छक्के लगाए हैं। यही नहीं डाॅन के नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ 1930 एशेज सीरीज में ब्रैडमैन के बल्ले से कुल 974 रन निकले थे। तब ब्रैडमैन ने तीन दोहरे शतक जड़े थे। इसी के साथ सर ब्रैडमैन एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ये रिकॉर्ड भी अभी तक कायम है।

रिकाॅर्ड बनाए रखने के लिए साथी खिलाड़ी हो जाते थे आउट

ब्रैडमैन के चाहने वाले सिर्फ उनके फैंस ही नहीं साथी खिलाड़ी भी थे। ऐसे ही एक क्रिकेटर थे सिड बर्नेस, जिनके पास ब्रैडमैन का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका था मगर वह जानबूझकर आउट होकर चले गए। बात साल 1946 की है। जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज चल रही थी। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया। इस मैच में ब्रैडमैन ने शानदार 234 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ब्रैडमैन जब आउट हुए तो उसके अगले ओवर में बर्नेस ने भी 234 रन बना लिए थे, ऐसे में उनके पास पूरा मौका था कि वह ब्रैडमैन से आगे निकल जाएं। लेकिन बर्नेस ने ऐसा नहीं किया और जानबूझकर अपना विकेट गंवा दिया। सिड बर्नेस को इस तरह आउट होता देख सभी दर्शक हैरान थे। लेकिन बर्नेस ने बाद में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि, ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने का अधिकार किसी के पास नहीं है। ऐसे में मैं कुछ ओवर और खेलता तो ब्रैडमैन से आगे निकल जाता जो मुझे अच्छा नहीं लगता। ऐसे में बर्नेस ने स्वीकार किया कि वह जानबूझकर आउट हुए। इस बात का जिक्र ऑस्ट्रेलियाई न्यूज वेबसाइट सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड में भी है।

don bradman बर्थडे : एक बार टीम से निकाले गए थे ब्रैडमैन,जानें इस दिग्गज खिलाड़ी से जुड़ी रोचक बातें

टीम लेकर निकले हनीमून पर

डाॅन ब्रैडमैन के हनीमून से जुड़ा एक रोचक किस्सा आज भी याद किया जाता है। साल 1932 में ब्रैडमैन ने जेसी के साथ शादी की। विवाह के तुरंत बात ये दोनों हनीमून पर निकले मगर पूरी टीम के साथ। दरअसल ब्रैडमैन ने अपने हनीमून पीरियड में भी क्रिकेट से दूरी नहीं बनाई। उस वक्त वह यूएस और कनाडा के दौरे पर थे और वहां क्रिकेट को फेमस करने के लिए कई मैच खेले।

डॉन ब्रैडमैन ने 3 ओवर में जड़ दिया था शतक, देखते रह गए थे सब

Cricket News inextlive from Cricket News Desk