वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों अभी कश्मीर पर बहुत गंभीर संकट में हैं और उन्होंने आश्वासन दिया कि वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं करेंगे। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक ब्रीफिंग के दौरान संवाददाताओं से कहा, 'पाकिस्तान और भारत से हमने कश्मीर के बारे में बात की। इस दौरान मैनें दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की पेशकश भी की क्योंकि दोनों अभी गंभीर परेशानियों के साथ जूझ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा।'

दोनों देश चाहें तो मध्यस्थता के लिए तैयार

बता दें कि सोमवार को ट्रंप ने एक बार फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने की पेशकश की। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से अलग हटकर ट्रंप और पीएम इमरान के बीच हुई बैठक के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता करने की पेशकश करेंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान चाहें तो वह कश्मीर मामले पर ध्यान देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'यदि आप मध्यस्थता चाहते हैं तो सिर्फ एक पक्ष की सहमति से काम नहीं बनता है लेकिन अगर दोनों चाहें तो मैं कश्मीर मामले पर ध्यान देने के लिए तैयार हूं। यह मुद्दा बहुत ही गंभीर है।'

पीएम मोदी ने अर्मेनिया के पीएम से की मुलाकात, व्यापार व संबंधों को मजबूत करने पर हुई बात

कई बार कह चुके हैं ऐसी बात

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी कई कश्मीर मसले पर मध्यस्थता की पेशकश करने की बात कह चुके हैं। 27 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा(UNGA) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे। इससे ठीक पहले ट्रंप ने मध्यस्थता की पेशकश की है।

International News inextlive from World News Desk