वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ 'व्यापार समझौते' के बारे में 'बहुत अच्छी बात' की। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'हमारे विशाल व्यापार सौदे के संबंध में चीन के राष्ट्रपति शी के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। चीन पहले से ही बड़े पैमाने पर कृषि उत्पाद और अन्य चीजों की खरीद शुरू कर चुका है। औपचारिक हस्ताक्षर किए जा रहे हैं। उत्तर कोरिया के बारे में भी बात की। वहीं हम चीन और हांगकांग को लेकर भी साथ काम कर रहे हैं।' इस बीच, शिन्हुआ ने चीनी राष्ट्रपति के हवाले से कहा कि चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण का आर्थिक और व्यापारिक सौदा दोनों पक्षों और पूरी दुनिया के लिए लाभदायक साबित& हुआ है।

समानता के आधार पर पहले चरण समझौता सफल

एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रम्प के साथ फोन पर हुई बातचीत में शी ने कहा कि दो देश समानता और पारस्परिक सम्मान के सिद्धांत के आधार पर पहले चरण के समझौते पर पहुंच गए हैं। 15 दिसंबर को, यह बताया गया था कि चीन ने अमेरिकी उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क को निलंबित कर दिया है, यह फैसला दोनों देशों के बीच व्यापार स्थिति को सामान्य बनाने के लिहाज से लिया गया था।

अमेरिका में अब चीन के सामानों पर कोई नया टैरिफ नहीं लगाएंगे राष्ट्रपति ट्रंप

चिनफिंग के साथ संपर्क में रहेंगे ट्रंप

ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अमेरिका चीन के साथ घनिष्ठ संचार बनाए रखने और समझौते पर हस्ताक्षर करने और शुरूआती तिथि में इसे लागू करने के लिए प्रयास करने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि वह विभिन्न तरीकों से शी के साथ नियमित संचार बनाए रखने के लिए उत्सुक हैं, इसपर शी ने भी सहमति जाहिर की। दोनों देशों के अनुसार, पहले चरण के समझौते में टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, इंटेलेक्टुअल प्रॉपर्टी, व्यापार विस्तार और विवाद समाधान के लिए तंत्र की स्थापना सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया गया है। बता दें कि व्यापार को लेकर विवाद दोनों देशो के बीच पिछले साल ही शुरू हुआ था।

International News inextlive from World News Desk