वाशिंगटन (पीटीआई)। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी इतिहास में तीसरे ऐसे राष्ट्रपति बन गए हैं, जिस पर प्रतिनिधि सभा ने औपचारिक रूप से सत्ता का दुरुपयोग करने और कांग्रेस को बाधित करने का आरोप लगाया है, उनपर अगले साल से सीनेट ट्रायल चलेगा, जो यह तय करेगा कि वह तीन साल के बाद पद पर बने रहेंगे या नहीं। सदन ने बुधवार रात राष्ट्रपति ट्रंप पर दो मामलों में महाभियोग चलाने का फैसला किया, जिसमें सत्ता का दुरुपयोग और कांग्रेस को बाधित करना शामिल हैं। महाभियोग, सत्ता का दुरुपयोग, का पहला आर्टिकल 230 से 197 वोटों के साथ पार्टी लाइनों पर था। महाभियोग का दूसरा आर्टिकल, कांग्रेस के लिए बाधा को लेकर 229-198 वोट पड़े।

व्हाइट हाउस ने कहा, यह सबसे शर्मनाम राजनीतिक एपिसोड

वहीं, व्हाइट हाउस ने महाभियोग को अमेरिका के इतिहास में 'सबसे शर्मनाक' राजनीतिक एपिसोड में से एक बताया है। प्रतिनिधि सभा के सभी चार डेमोक्रेटिक भारतीय-अमेरिकी सदस्यों ने ट्रंप के महाभियोग के लिए मतदान किया। महाभियोग अब सीनेट के पास भेजा गया है जहां सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सुनवाई की अध्यक्षता करेंगे। 243 साल लंबे अमेरिकी इतिहास में किसी भी राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा पद से नहीं हटाया गया है। इसे 100 सदस्यीय सीनेट में दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होगी, जिसका अर्थ है कि कम से कम 20 रिपब्लिकन को ट्रंप के खिलाफ मतदान में डेमोक्रेट के साथ शामिल होना होगा।

ट्रंप को पद से हटाने में नाकाम हो सकते हैं विपक्षी

वहीं, यह देखते हुए कि सत्तारूढ़ रिपब्लिकन के पास 100 सदस्यीय सीनेट में बहुमत है, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि महाभियोग के विफल होने की संभावना है और डेमोक्रेट्स ओवल ऑफिस से ट्रंप को हटाने में सक्षम नहीं हो सकते हैं। सीनेट के प्रमुख नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि वह अगले साल की शुरुआत में महाभियोग का मुकदमा दायर करेंगे। ट्रंप को दोषी ठहराने के लिए सीनेट में डेमोक्रेट्स को दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। डेमोक्रेटिक नेता और प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने सदन के पटल पर अपनी टिप्पणी में कहा, 'यदि हम अब काम नहीं करते हैं, तो हम अपने कर्तव्य में निष्फल होंगे। यह दुखद है कि राष्ट्रपति की लापरवाह कार्रवाई महाभियोग को जरूरी बनाती है। उन्होंने हमें कोई विकल्प नहीं दिया।'

ट्रंप के खिलाफ पहला महाभियोग का प्रस्ताव अमेरिकी सदन में पेश हुआ

ट्रंप ने आरोपों को किया खारिज

वहीं, नवंबर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में एक और चार साल का कार्यकाल की चाह रखने वाले ट्रंप ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया। बुधवार को महाभियोग पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में, ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट उनके लिए पहले दिन से ही महाभियोग लाने की कोशिश कर रहे थे। मिशिगन में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'वे मुझे पहले दिन से ही पसंद नहीं करते हैं। तीन साल के सिनिस्टर विच हंट, होक्स, घोटाले, आज रात के बाद, हाउस डेमोक्रेट लाखों देशभक्त अमेरिकियों के दसियों के मतपत्रों को अशक्त करने की कोशिश कर रहे हैं। पेलोसी ने खुद को ऐसे प्रचारित किया है, जैसे उन्हें मेरे काम से बहुत शर्म आ रहा हो।'

International News inextlive from World News Desk