अमरीकी गुप्तचर सेवा अब इस मामले की जांच शुरू कर रही है। खानसामे एंथनी सेनेकल ने एक फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा "हमारी सेना को चाहिए था कि वो ओबामा के पहले कार्यकाल में उन्हें दुश्मन एजेंट मानकर बाहर ले जाती और गोली मार देती"। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से संभावित उम्मीदवार ट्रंप के लिए सेनेकाल ने क़रीब 30 वर्षों तक काम किया है।

'ओबामा को व्हाइट हाउस के बाहर लटका दो'

ट्रंप के खेमे ने सेनेकल के इस बयान से तुरंत ही ख़ुद को अलग कर लिया है। ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रवक्ता होप हिक्स ने एक बयान में कहा, "वो ट्रंप के यहां काम नहीं करते हैं, वो साल 2009 से ट्रंप के कर्मचारी नहीं हैं. हम सेनेकल के इस डरावने बयान की कड़ी निंदा करते हैं." सबसे पहले मदर्स जॉन्स पत्रिका ने सेनेकल की इस पोस्ट के बारे में लिखा था। उस समय यह पोस्ट सार्वजनिक नहीं थी, लेकिन बाद में सेनेकल ने कई समाचार संगठनों में इस पोस्ट की सत्यता की पुष्टि की।

'ओबामा को व्हाइट हाउस के बाहर लटका दो'

84 साल के सेनेकल ने गुरुवार को सीएनएन से कहा कि ओबामा को व्हाइट हाउस के बाहर 'लटका' देना चाहिए. सेनेकल ने व्हाइट हाउस को भी 'सफ़ेद मस्ज़िद' कहा। मार्च में न्यूयॉर्क टाइम्स ने सेनेकल के बारे में लिखा था कि साल 2009 में रिटायरमेंट के बाद से वो फ़्लोरिडा में ट्रंप के मार-ए-लागो एस्टेट में ठहरे हुए हैं।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk