वाशिंगटन, (एएनआई)। संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को आयुष्मान खुराना स्टारर मूवी 'शुभ मंगल सावधान' की तारीफ की है। इस बॉलीवुड फिल्म में एक गे कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है। ब्रिटिश एलजीबीटी कार्यकर्ता पीटर टाटचेल के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने फिल्म को ग्रेट बताया है, जिसके बाद पूरे बॉलीवुड में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म को सेम जेंडर वाले कपल्स के रिलेशन पर एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। हांलाकि सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने के बाद भी ये सब्जेक्ट इंडिया में सहज एक्सेप्ट नहीं किया जाता और इसे लेकर टैबू बना हुआ है।

आयुष्मान की बोल्ड फिल्म

हितेश केवलिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रेड्यूस किया है। शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना एक गे के किरदार में हैं जो अपने ब्वॉयफ्रेड के एक्सेप्टेंस के लिए अपने कंजरवेटिव पेरेंटस के साथ स्ट्रगल कर रहा है। उनके ब्वॉयफ्रेड का रोल जीतेंद्र कुमार ने निभाया है। इसके अलावा फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता भी नजर आयेंगे।

इस ट्वीट पर किया रीट्वीट

दरसल गे राइट्स एक्टिविस्ट पीटर ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें लिखा, कि इंडिया में एक नई रॉम कॉम फिल्म आ रही है इसमे गे रोमांस को दिखाया गया है। उन्होने ये उम्मीद भी जताई कि फिल्म लोगों का दिल जीत ले, क्योंकि वे इसे समलैंगिकता के डिक्रिमिनलाइजेशन के खिलाफ एक मैसेज मानते हैं। पीटर के इसी ट्वीट पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा 'ग्रेट'।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk