वाशिंगटन (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इस बात से साफ इनकार कर दिया कि उन्हें 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अपने बेटे और रूसी वकील के साथ हुई बैठक के बारे में पहले से ही जानकारी थी। बता दें कि ट्रंप के निजी वकील रहे माइकल कोहेन ने दावा किया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप ने खुद अपने बेटे और रूसी अटर्नि की मुलाकात पर मंजूरी दी थी। दरअसल, अटर्नि के पास डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाली राष्ट्रपति उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बारे कई हानिकारक जानकारियां थीं।

कोई खुद को बचाने के लिए कहानी बना रहा
कोहेन के बयान को खारिज करते हुए ट्रंप ने एक ट्वीट किया, 'मुझे अपने बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की बैठक के बारे में कुछ भी नहीं पता था। ये सुनकर ऐसा लग रहा है कि जैसे कोई खुद को बचाने के लिए कहानी बना रहा है।' बता दें कि ट्रंप के वकील रहे माइकल कोहेन पर निजी व्यापारिक समझौता करने के लिए कानूनी जांच चल रहा है। इसके साथ राष्ट्रपति ट्रंप ने अपनी ट्वीट के जरिये चुनाव में रूसी दखल की जांच कर रहे विशेष अधिकारी राबर्ट मुलर को भी घेरा और जमकर आलोचना की।

गैर कानूनी तरीके से दखल देने का आरोप
बता दें कि 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस पर गैर कानूनी तरीके से दखल देने के आरोप लगाए गए थे लेकिन रूस ने इस मामले से साफ इनकार कर दिया था। इस मसले को लेकर इस महीने की शुरुआत में अमेरिका में रहने वाले रूस के 12 खुफिया अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया गया। अब धीरे धीरे गिरफ्तारी के साथ साथ इस मामले की गुत्थी भी सुलझती जा रही है।  

राष्ट्रपति चुनाव में दखल देने वाले 12 रूसियों पर आरोप तय, फिर भी 16 जुलाई को मिलेंगे ट्रंप और पुतिन

ट्रंप पुतिन समिट : बातचीत के बाद अमेरिका लौटे डोनाल्ड ट्रंप, अपने बयान को लेकर करना पड़ रहा विवादों का सामना

International News inextlive from World News Desk