आगरा (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। ताजमहल देखने का प्लान कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है। पत्नी के साथ दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्लान में आगरा विजिट भी शामिल है। वे इस दाैरान आगरा के ताजमहल का दीदार करने जाएंगे। ऐसे में इस दिन आम जनता की एंट्री ताजमहल में नहीं होगी। एएनआई से बात करते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के आगरा मंडल के अधीक्षक वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सुरक्षा कारणों के कारण, ताजमहल को उस दिन दोपहर 12 बजे से जनता के लिए बंद कर दिया जाएगा जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्मारक का दौरा करेंगे। ट्रंप 24 फरवरी को ताजमहल का दौरा करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट

वहीं इससे पहले पुलिस अधीक्षक (शहर) बोटरे रोहन प्रमोद ने कहा था कि मुख्य मार्ग पर और ताजमहल क्षेत्र के पास के सभी घरों, दुकानों, रेस्तरां और होटलों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, यह सब इसलिए किया गया है ताकि सुरक्षा चूक न हो। शहर के स्थानीय विक्रेताओं ने बताया कि सत्यापन प्रक्रिया के दाैरान पुलिस ने उन्हें अपना आधार कार्ड दिखाने को कहा है। ट्रंप 24 फरवरी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर दो दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगे। इस दाैरान वह अहमदाबाद, दिल्ली और यूपी के आगरा का भी भ्रमण करेंगे।

आगरा में ताजमहल को भी सजाया गया

ऐसे में ट्रंप की यात्रा को देखते हुए आगरा में विशेष तैयारियां की गई हैं। ताजमहल को भी सजाया गया है। इसके अलावा सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा के लिए अमेरिकन एजेंसियों और एडवांस टीम ने आगरा में डेरा जमा रखा है, वहीं केंद्र सरकार के आदेश पर एनएसजी 'नेशनल सिक्योरिटी गार्ड' मुस्तैद किए गए हैं। हाईअलर्ट के बीच 24 फरवरी को वीवीआईपी रूट पर 'ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम' एक्टिव रहेगा। एनएसजी कमांडो की 4 टीमें यूएस प्रेसीडेंट के आगमन के दौरान मुस्तैद रहेंगी।

National News inextlive from India News Desk