पोप हुए ट्रंप से खफा
पोप ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपबल्किन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की जमकर आलोचना की। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की इसाइत पर भी सवाल उठाए हैं। ट्रंप के अमरीकी-मेक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाए जाने के प्रस्ताव का ज़िक्र करते हुए पोप ने ये बात कही। पोप फ्रांसिस ने कहा कि एक ऐसा शख़्स जो हमेशा दीवार बनाने की बात करे ना कि पुल बनाने की। जो लोगों को बांटने की बात करे ना कि जोड़ने की। ऐसा शख़्स ईसाई हो ही नहीं सकता। डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका में बिना कागज़ातों के रह रहे क़रीब एक करोड़ दस लाख शरणार्थियों को भी देश से बाहर निकालने की बात का समर्थन किया है। पोप के बयान के बाद ट्रंप ने अपने आपको एक सच्चा ईसाई बताया । और कहा कि पोप ने मेक्सिको की शह पर ऐसे शर्मनाक बयान दिए हैं। ट्रंप ने कहा कि मेक्सिको अपराधियों और बलात्कारियों को अमरीका भेजता रहता है।

बराक ओबामा भी कर चुके हैं आलोचना

इससे पहले वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी व्हाइट हाउस पहुंचने की दौड़ में आगे चल रहे रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी खारिज कर दी है। उनका मानना है कि अरबपति कारोबारी ट्रंप उनके उत्तराधिकारी नहीं होंगे। ओबामा ने कहा कि अमेरिकी लोग काफी समझदार हैं। वे ट्रंप को राष्ट्रपति नहीं चुनेंगे, क्योंकि देश का नेतृत्व करना रियलिटी शो आयोजित करने से कठिन काम है। वे कैलिफोर्निया के सनीलैंड्स में पहले अमेरिका-आसियान शिखर सम्मेलन से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान ओबामा ने अन्य रिपब्लिकन दावेदारों की भी निंदा की।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk