वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 4 जुलाई को अमेरिका डे के मौके पर पूरी दुनिया को अपनी सेना की ताकत दिखाना चाहते हैं। ट्रंप ने पेंटागन को  अमेरिका डे के दिन गुरुवार को राजधानी वाशिंगटन में सलामी परेड में सेना के टैंक प्रदर्शित किए जाने के आदेश दिए हैं। इसके साथ उन्होंने रक्षा मंत्रालय पेंटागन से यह भी कहा है कि देश की हवाई ताकत दिखाने के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमानों को भी इसमें शामिल किया जाए। बता दें कि अमेरिका हर साल 4 जुलाई को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। ट्रंप ने अमेरिका डे के दिन आतिशबाजी करने के लिए भी कहा है।

सेना प्रमुखों से शामिल होने के लिए किया है आग्रह

राष्ट्रपति ट्रंप ने सेना, नौसेना, वायुसेना और तटरक्षक बल के प्रमुखों से भी इस खास मौके पर उनके साथ मौजूद रहने का आग्रह किया है। व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में सोमवार को ट्रंप ने कहा, 'यह अमेरिका डे बहुत खास होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि बड़ी संख्या में लोग आएंगे। प्रदर्शित करने के लिए हमारे पास कुछ नए अविश्वसनीय सैन्य उपकरण हैं और हमें उन पर नाज है।' ऐसा माना जा रहा है कि परेड में नवीनतम अब्राम और शर्मन टैंक भी प्रदर्शित किए जा सकते हैं। एम1 अब्राम टैंक का उपयोग खाड़ी युद्ध के दौरान हुआ था। अमेरिकी सेना इस टैंक का अब भी उपयोग कर रही है। एम4 शर्मन टैंक का उपयोग द्वितीय विश्वयुद्ध और कोरियाई युद्ध के दौरान किया गया था।

अमेरिकी दावे के बाद ईरान ने दी सफाई, कहा हमने नहीं किया परमाणु समझौते का उल्लंघन

भाषण देंगे ट्रंप

बता दें कि अमेरिका डे के दिन ट्रंप गुरुवार की शाम को लिंकन मेमोरियल की सीढि़यों पर खड़े होकर भाषण भी देंगे। इसी तरह वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे जो स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे। हालांकि, ट्रंप के आदेशों पर पेंटागन के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से मना कर दिया है लेकिन इतना जरूर कहा है कि कि प्रदर्शित करने के अनुरोध को इतने कम समय में कैसे पूरा किया जाएगा? समारोह के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि 60 टन से ज्यादा वजन वाले टैंक किस तरह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाए जाएंगे? टैंकों की सुरक्षा के लिए सैनिकों की भी जरूरत पड़ेगी। इस समय कई सैनिक छुट्टियों पर अपने घर चले गए हैं।

International News inextlive from World News Desk