वाशिंगटन (एएनआई)। ड्रोन हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना को पहले ईरान पर सैन्य कार्रवाई करने की मंजूरी दे दी लेकिन अचानक अपना फैसला वापस भी ले लिया। द न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुरू में ईरान के राडार और मिसाइल बैटरियों पर हमले करने का आदेश दिया था। यह निर्णय व्हाइट हाउस में बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों और सांसदों के बीच गहन चर्चा के बाद लिया गया था। यह ऑपरेशन शुरू ही होने वाला था, यहां तक फाइटर जेट और जहाज आगे बढ़ ही रहे थे कि गुरुवार की रात आदेश को वापस ले लिया गया। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप ने हमले को लेकर अपना मन ऐसे ही बदला या फिर अपने प्रशासन की रणनीतियों के चलते उन्होंने बदलाव किया।

ट्रंप बोले, भारत द्वारा अमेरिकी मोटरसाइकिलों पर 50 प्रतिशत टैरिफ स्वीकार नहीं

ईरान ने कहा वह हर हमले का देगा जवाब

गौरतलब है कि ईरान ने गुरुवार को उसकी सीमा में घुसे एक अमेरिकी ड्रोन आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक को मार गिराया था। इसके बाद ईरान के रेवोलुशनरी गार्ड के प्रमुख होसेन सलामी ने कहा, 'ड्रोन को लेकर तेहरान की प्रतिक्रिया यह साफ संदेश देती है कि सीमा की रक्षा करने वाले किसी को जवाब देने से पीछे नहीं हटेंगे। ईरान अपनी हवाई सीमा के उल्लंघन की हर कोशिश का मजबूती से जवाब देगा।' बता दें कि रेवोलुशनरी गार्ड ने दक्षिणी प्रांत होर्मोजगन के ऊपर से उड़ रहे ड्रोन को निशाना बनाया गया। इसी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए अमेरिका ने ईरान पर हमला करने का आदेश दिया था।

International News inextlive from World News Desk