वाशिंगटन (पीटीआई)राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा की है कि अमेरिका कोरोना वायरस से लड़ने में मदद करने के लिए भारत को कई वेंटिलेटर दान करेगा। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और भारत घातक कोरोना वायरस के लिए एक वैक्सीन बनाने में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं, जिसने पिछले साल दिसंबर में चीन में उभरने के बाद से 307,666 लोगों के जान ले ली है और 4.5 मिलियन से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व है कि अमेरिका हमारे दोस्त भारत को वेंटिलेटर दान करेगा।' हालांकि, व्हाइट हाउस ने यह नहीं बताया कि कितने श्वास उपकरण भेजे जाएंगे।

पीएम मोदी से हुई बात

वहीं, ट्रंप ने शुक्रवार को मीडिया से कहा, 'हम भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहे हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की है। हम भारत में कुछ वेंटिलेटर भेज रहे हैं। हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है। एक साथ हम अदृश्य दुश्मन को हरा देंगे! हम इस महामारी के दौरान भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े हैं।' ट्रंप के अनुरोध पर, भारत ने पिछले महीने अमेरिका मेंकोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए 50 मिलियन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन गोलियों के निर्यात की अनुमति दी थी। इससे पहले दिन में, ट्रंप ने भारत और प्रधान मंत्री मोदी की प्रशंसा की।

कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक

राष्ट्रपति ने कहा, 'भारत बहुत महान रहा है और जैसा कि आप जानते हैं कि आपके प्रधानमंत्री मेरे बहुत अच्छे मित्र रहे हैं। मैं अभी कुछ समय पहले भारत आया था और हम सब साथ हैं।' ट्रंप ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी 'महान' वैज्ञानिक और शोधकर्ता हैं, जो कोरोना वायरस वैक्सीन बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक एक कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध होने की संभावना है।

International News inextlive from World News Desk