वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन का एक पत्र मिला है और वे दूसरी बार उनसे मिलने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप का यह बयान किम की उस चेतावनी के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अगर वाशिंगटन उतर कोरिया में अपने प्रतिबंधों जारी रखता है तो उन्हें अपने देश को बचाने के लिए कोई और रास्ता ढूंढता होगा। ट्रंप ने बुधवार को एक बैठक में अपने कैबिनेट सहयोगियों को बताया,'मुझे किम जोंग उन का एक शानदार पत्र मिला है। मैंने उन लोगों को यह पत्र दिखाया है, जो इस तरह के पत्र कभी लिख नहीं सकते हैं। पहली मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया और किम जोंग उन के साथ हमारे संबंध गहरे हुए हैं।'
           
जल्द ही तय करेंगे बैठक की तारीख  
ट्रंप ने कहा, 'उत्तर कोरिया बहुत आगे जा सकता है, मैं किम के साथ हमारी अगली बैठक का इंतजार कर रहा हूं। हम जल्द ही बैठक की तारीख तय करेंगे।' बता दें कि सिंगापुर में किम और ट्रंप के बीच पहली ऐतिहासिक वार्ता जून में हुई थी। इस वार्ता के बाद उत्तर कोरिया परमाणु हथियार नष्ट करने के लिए राजी हो गया था। किम ने जहां पूर्णतः परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतबिद्धता जताई, तो वहीं बदले में अमरीका ने भी प्योंगयांग को सुरक्षा की गारंटी दी थी। हालांकि, दोनों देश बैठक के दौरान किये गए अपने वादे को अब तक पूरा नहीं कर पाए हैं।

अलास्का में आया 7.0 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप, तहस-महस हुआ इलाका

 

International News inextlive from World News Desk