वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों तनाव थोड़ा कम हो गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह जल्द ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप की मुलाकात 22 सितंबर को ह्यूस्टन में मेगा इवेंट 'हाउडी मोदी' में होगी। इस दौरान दोनों नेता 50,000 से अधिक भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। हालांकि, ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कब या कहां मिलेंगे, अभी तक इसकी जानकारी नहीं है। सोमवार को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुएकहा, 'मैं जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात करूंगा और मैं भारत व पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ भी बैठक करूंगा।'

इमरान खान से यहां मिल सकते हैं ट्रंप

ट्रंप के कार्यक्रम के अनुसार, वह इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र (UNGA) के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से मिल सकते हैं। हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करने के बाद ट्रंप ओहियो रवाना हो जायेंगे। यहां से संयुक्त राष्ट्र के वार्षिक महासभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे। कश्मीर का नाम लिए बिना ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पहले से कम हुआ है।

ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को कम कर सकते हैं ट्रंप, राष्ट्रपति रूहानी से मुलाकात को लेकर बना रहे ऐसी योजना

पाक का कोई भी नहीं दे रहा साथ

बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारत हर जगह यही कह रहा है कि यह एक आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस सच्चाई को स्वीकार कर लेना चाहिए। अब पाकिस्तान इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 42वें सत्र में भी पहुंच गया है। भारत के इस फैसले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई देशों ने उसका आंतरिक मामला बताया और इसका समर्थन भी किया है। वहीं, पाकिस्तान ने अबू धाबी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय सहित दुनिया भर के कई नेताओं को इस मुद्दे पर दखल देने के लिए कहा है लेकिन कोई भी देश उसके समर्थन में आगे नहीं आया।

International News inextlive from World News Desk