ट्रंप और हिलेरी बीच हो सकता है मुकाबला

नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारी तय करने के लिए मंगलवार को पांच राज्यों में प्राइमरी चुनाव हुए थे। जिनके नतीजे आज बुधवार को आए। ताजा नतीजों में डोनाल्ड ट्रंप को पांच पूर्वोत्त्तर राज्यों और हिलेरी क्लिंटन को मेरीलैंड, डेलावेयर और पेंसिल्वेनिया सहित तीन राज्यों में जीत मिली। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी डेमोक्रेटिक पार्टी और अरबपति कारोबारी ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के शीर्ष दावेदार हैं।

मजबूत होगी स्थिति

सर्वेक्षणों के अनुसार इन राज्यों में जीत से न्यूयॉर्क के दोनों नेताओं की अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त और मजबूत हो जाएगी। हालांकि मेरीलैंड, पेंसिल्वेनिया, कनेक्किट, डेलावेयर और रोड आइलैंड में स्पष्ट जीत के बाद भी दोनों उम्मीदवारी के लिए जरूरी डेलीगेट की संख्या नहीं जुटा पाएंगे। इन राज्यों में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से 384 और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से 118 डेलीगेट दांव पर हैं। पिछले चुनाव में इन राज्यों के नतीजों से ही उम्मीदवारी का फैसला हो गया था।

किसके पास कितना सर्मथन

गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए 1237 डेलीगेट और डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए 2383 डेलीगेट का समर्थन जरूरी है। ट्रंप के पास फिलहाल 845 और हिलेरी के पास 1944 डेलीगेट का समर्थन है। ईस्ट कोस्ट में ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी सीनेटर टेड क्रूज और गवर्नर जॉन कैसिच के गठजोड़ का असर भी नहीं दिख रहा है। हालांकि उम्मीदवार का फैसला करने के लिए जुलाई में क्लीवलैंड में होने वाले रिपब्लिकन सम्मेलन से पहले ट्रंप के भी जादुई आंकड़े तक पहुंचने की संभावना नहीं है।

पूर्व विदेश मंत्री को भी बढ़त

जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर कराए गए ताजा सर्वेक्षण के अनुसार पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन व्हाइट हाउस पहुंचने की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं। सर्वे में उन्हें 46 और शीर्ष रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को 43 फीसद मत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस आमने-सामने की टक्कर में 11 फीसद मतदाता फिलहाल यह तय नहीं कर पाएं हैं कि वे किसे वोट देंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए हिलेरी के साथ प्रयासरत बर्नी सैंडर्स को इस सर्वे से निराशा हाथ लगी है। इसमें बताया गया है कि सैंडर्स के पक्ष में 40 और हिलेरी के समर्थन में 51 फीसद मतदाता हैं।

हिलेरी की कैबिनेट में आधी महिलाएं

हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि आठ नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव के बाद यदि वह व्हाइट हाउस पहुंचने में कामयाब रहीं तो उनकी कैबिनेट की आधी संख्या महिलाओं की होगी। हिलेरी के प्रचार अभियान प्रबंधक जॉन पोडेस्टा के बयान के बाद पूर्व विदेश मंत्री की यह टिप्पणी सामने आई है। पोडेस्टा ने कहा था कि वे हिलेरी कैबिनेट में भारतवंशी नीरा टंडन को देखना चाहते हैं। नीरा पूर्व विदेश मंत्री के साथ 14 से भी अधिक साल तक काम कर चुकी हैं और फिलहाल थिंक टैंक 'सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस' की प्रमुख हैं। हिलेरी ने इसके जवाब में सोमवार को कहा, 'मेरी कैबिनेट ऐसी होने जा रही है जिसमें बिल्कुल अमेरिका का अक्स होगा और अमेरिका की 50 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है।' जुलाई में हिलेरी के पहली महिला राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की संभावना है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk