नई दिल्ली (एएनआई)। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी से भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे। MEA ने एक बयान में कहा, यात्रा के दौरान, ट्रंप पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ भारत आएंगे। वह नई दिल्ली और अहमदाबाद में आधिकारिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और भारतीय समाज के एक व्यापक क्रॉस-सेक्शन के साथ बातचीत करेंगे।

व्हाइट हाउस ने पहले लगा दी थी मुहर

ट्रंप की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा की घोषणा पहले सोमवार को व्हाइट हाउस द्वारा की गई थी। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि ट्रम्प और पीएम मोदी ने हाल ही में एक फोन पर बातचीत के दौरान इस दौरे पर मुहर लगाई थी। यह यात्रा "संयुक्त राज्य अमेरिका को और मजबूत करेगी साथ ही भारत की रणनीतिक साझेदारी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच मजबूत और स्थायी संबंधों को बनाये रखने की कोशिश होगी। ”

भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंध

भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक रणनीतिक साझेदारी विश्वास, साझा मूल्यों, आपसी सम्मान और समझ पर आधारित है, और दोनों देशों के लोगों के बीच गर्मजोशी और मित्रता से चिह्नित है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, यह यात्रा काफी महत्वपूर्ण है। दोनों नेताओं के लिए द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर मिलेगा। विदेश मंत्रालय के बयान में आगे कहा गया, 'यह दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच इस बातचीत में व्यापार, रक्षा, आतंकवाद विरोधी, ऊर्जा, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी।

International News inextlive from World News Desk