वाशिंगटन (रॉयटर्स)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अगर उत्तर कोरिया द्वारा 'रॉकेट लॉन्च साइट' फिर से तैयार किये जाने की रिपोर्ट सही साबित होती है तो उन्हें बहुत निराशा होगी। दो यूएस थिंक टैंक और दक्षिण कोरिया की योनहाप न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते हनोई में ट्रंप और किम के बीच दूसरी शिखर बैठक बावजूद उत्तर कोरिया में सोहे सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन को फिर से तैयार करने पर काम चल रहा है। मीडिया द्वारा ओवल ऑफिस में ट्रंप से पूछा गया कि उत्तर कोरिया अपने वादे को तोड़ दिया है, इसपर आप क्या कहेंगे? तो इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'अगर ऐसा हुआ है तो मुझे बहुत निराशा होगी, यह शुरुआती रिपोर्ट्स हैं, हम इस मामले को देख रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि किम हमें निराश करेंगे। अगर ऐसा कुछ हुआ भी है तो हम जल्द ही इस मसले को सुलझा लेंगे।'

मतभेद के चलता वार्ता विफल

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते वियतनाम के हनाई में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और किम जोंग के बीच वार्ता हुई थी लेकिन परमाणु और प्रतिबंध को लेकर हुए मतभेद के चलते यह वार्ता विफल हो गई थी। दोनों नेता को इस वार्ता से बहुत उम्मीद थी लेकिन यह बेनतीजा रही। उत्तर कोरिया के इस कदम को हनाई वार्ता की विफलता से जोड़कर ही देखा जा रहा है। बता दें कि पिछले साल जून में ट्रंप और किम के बीच हुई पहली मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया ने सोहे में एक मिसाइल इंजन परीक्षण स्टैंड को खत्म करने का काम शुरू कर दिया था।

अमेरिका की हिंदू सांसद तुलसी गबार्ड ने कहा, आतंकियों पर कार्रवाई के बिना नहीं होगा भारत-पाक का तनाव कम

अमेरिका ने कहा, भारत के खिलाफ F-16 फाइटर प्लेन इस्तेमाल करने का कारण बताए पाक

 

International News inextlive from World News Desk