वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया पर किए गए हमले को लेकर तुर्की पर भड़क गए हैं। उन्होंने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन को एक पत्र लिखकर चेतावनी दी है। ट्रंप ने एर्दोगन से कहा है कि 'बेवकूफी मत करो।' 9 अक्टूबर को भेजे गए इस पत्र में ट्रंप ने एर्दोगन से 'सख्त आदमी नहीं बनने' का भी आग्रह किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पत्र में कहा, 'अगर आप इसके साथ सही और मानवीय तरीके से निपटेंगे तो इतिहास आपके अनुकूल होगा। अगर आप इस मामले में सख्ती से पेश आते हैं तो आगे चलकर आपकी छवि एक शैतान की तरह हो जाएगी। सख्त आदमी मत बनो। मूर्ख मत बनो। मैं आपको बाद में फोन करता हूं।'

तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की धमकी

तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा, 'चलो एक सौदा करते हैं! अगर आप हजारों लोगों के कत्लेआम के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहते हैं, तो मैं भी तुर्की की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बारे में नहीं सोचूंगा। यदि आप ऐसा चाहते हैं तो मैं भी करूंगा। मैं पहले ही आपको इसका एक छोटा सा नमूना दिखा चुका हूं।' पत्र में उन्होंने लिखा, 'मैंने आपकी कुछ समस्याओं को हल करने के लिए कड़ी मेहनत की है। दुनिया को निराश मत करो। आप एक बड़ा सौदा कर सकते हैं। जनरल मजलूम आपके साथ बातचीत करने के लिए तैयार है और वह रियायतें देने के लिए तैयार हैं, इससे पहले उन्होंने कभी भी इस तरह का विचार नहीं किया होगा। मुझे उनका भी एक पत्र मिला है।'

अमेरिका ने सऊदी अरब की तेल यूनिट पर हमले के बाद ईरान पर किया गुप्त साइबर हमला

17 अक्टूबर को अंकारा में एर्दोगन से मिलेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति

इससे पहले मंगलवार को व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस 17 अक्टूबर को अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन के साथ मुलाकात करेंगे। बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध खत्म करने के बाद सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने की घोषणा की। इसके बाद तुर्की ने सीरिया में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। इस सैन्य कार्रवाई के चलते करीब 2,75,000 से अधिक लोगों को बेघर होना पड़ा है।

International News inextlive from World News Desk