नई दिल्ली (पीटीआई)। अग्निपथ योजना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री से “युवाओं के सपनों को न कुचलने”के लिए आग्रह किया। बता दें देश के अलग अलग हिस्‍सों में अग्निपथ योजना को लेकर आर्म्ड फोर्स के उम्मीदवारों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में योजना को लेकर केंद्र पर हमला किया। उन्‍होंने ट्वीट में कहा कि न रैंक, न पेंशन, 2 साल तक कोई सीधी भर्ती नहीं, चार साल बाद कोई भविष्य नहीं, सरकार द्वारा सेना के लिए कोई सम्मान नहीं दिखाया गया है। उन्‍होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी देश के बेरोजगार युवाओं की आवाज सुनें और उनके धैर्य की 'अग्निपरीक्षा' न लें।
46,000 सैनिकों की होगी भर्ती
प्रियंका गांधी ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा कि देश और अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए आर्म्ड फोर्स में भर्ती की तैयारी करने वालों की आंखों में भविष्य के लिए कई सपने हैं। उन्होंने कहा, "नई सेना भर्ती योजना उन्हें 4 साल बाद क्या देगी। नौकरी की गारंटी नहीं, पेंशन की सुविधा नहीं, कोई रैंक नहीं @narendramodi जी युवाओं के सपनों को कुचलें नहीं। बता दें सरकार ने मंगलवार को अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दे दी थी। अग्निपथ योजना के तहत भारतीय युवाओं को आर्म्ड फोर्स में 'अग्निवीर' के रूप में सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस योजना के तहत इस साल साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के बीच तीनों सेनाओं में करीब 46,000 सैनिकों की भर्ती की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk