मुंबई (पीटीआई)। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विधानसभा चुनावों के दौरान 'मी पुन्हा आई ' (मैं वापस आऊंगा) वाले बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मतदाताओं को लगा कि इससे अहंकार की बू आती है और अब इस पर सबक सिखाया जाना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने शिवसेना नेता और पार्टी मुखपत्र 'सामना' के कार्यकारी संपादक द्वारा लिए गए एक इंटरव्यू में यह बात कही।

आप यह नहीं सोच सकते कि आप ही सत्ता में बने रहेंगे

तीन पार्ट के इंटरव्यू का पहला पार्ट शनिवार को मराठी दैनिक में प्रकाशित हुआ।यह पहली बार है कि किसी गैर-शिवसेना नेता को पार्टी के मुखपत्र में एक मैराथन इंटरव्यू सीरीज में शामिल किया है। इसने अब तक दिवंगत बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे के मैराथन इंटरव्यू प्रकाशित किए हैं।राज्य में पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार पर एक सवाल के जवाब में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा, एक लोकतंत्र में, आप यह नहीं सोच सकते कि आप ही सत्ता में बने रहेंगे।

फाॅर गा्रंटेड लिया तो वोटर्स बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे

वोटर्स को अगर फाॅर गा्रंटेड लिया तो वो यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं का शक्तिशाली जनाधार था लेकिन जनता ने उन्हें सबक सिखाया। वो भी चुनाव हारे थे। इसका मतलब है कि लोकतांत्रिक अधिकारों के संदर्भ में, आम आदमी राजनेताओं की तुलना में समझदार है। अगर हम राजनेता लाइन पार करते हैं, तो वह हमें एक सबक सिखाता है। शायद इसलिए लोगों का यह स्टैंड पसंद नहीं है कि 'हम सत्ता में वापस आएंगे।

National News inextlive from India News Desk