आठ स्टूडेंट को किया गया सम्मानित
जम्मू युनिवर्सिटी में चार फरवरी को ऑर्गनाइज हुई नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस के दौरान इन स्टूडेंट्स को इंफोसिस आईएससीए अवॉर्ड से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए रिवरेन पब्लिक स्कूल के मैनेजर मयंक भूषण शर्मा ने बताया कि हर साल इस अवॉर्ड के लिए दस स्टूडेंट्स चुने जाते हैं, लेकिन इस साल इस अवॉर्ड के लिए केवल आठ स्टूडेंट को ही सिलेक्ट किया गया था। स्कूल की प्रिंसिपल मंजू शर्मा ने कहा कि यह उपलब्धि केवल स्कूल की नहीं बल्कि पूरे स्टेट की है। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।